जगदलपुर: चित्रकोट उपचुनाव के लिए भाजपा ने 2018 विधानसभा चुनाव के प्रत्याशी रहे लच्छूराम कश्यप पर एक बार फिर विश्वास जताया है. भाजपा ने लच्छूराम को चित्रकोट से अपना उम्मीदवार बनाया है. वहीं लच्छूराम ने दोबारा मौका देने पर पार्टी को धन्यवाद दिया है. साथ ही उन्होंने चित्रकोट सीट जीतने का दावा किया.
चित्रकोट उपचुनाव: भाजपा ने लच्छूराम को बनाया प्रत्याशी, किया जीत का दावा - candidate in Chitrakote
छत्तीसगढ़ भाजपा ने चित्रकोट उपचुनाव में अपने पुराने उम्मीदवार लच्छूराम कश्यप को ही टिकट दिया है, जिसके बाद से लच्छूराम कश्यप ने चित्रकोट सीट को जीतकर भाजपा के झोली में डालने का दावा किया.
इस दौरान बीजेपी प्रत्याशी लच्छूराम ने कहा कि पिछले चुनाव में पूरे प्रदेश में कांग्रेस की लहर थी, जो उनके हार का कारण बनी थी, लेकिन इस बार उपचुनाव के समीकरण कुछ और ही होंगे. उन्होंने कहा कि हालांकि उपचुनाव में लड़ाई सीधे सरकार से होती है, लेकिन 9 महीने के कांग्रेस के कार्यकाल को जनता ने देख लिया है.
टाटा की जमीन कांग्रेस की चाल
वहीं लोहंडीगुड़ा में टाटा की जमीन वापसी के सवाल पर उन्होंने कहा कि 'जमीन किसानों के पास ही थी और लगातार किसान उसमें फसल उगा रहे थे. कांग्रेस की ये चाल थी, जिसको लोहंडीगुड़ा इलाके के ग्रामीण समझ चुके हैं'. साथ ही लछु ने कहा कि 'जनता आज भी भाजपा के 15 साल के कार्यकाल को नहीं भूली है, जिसका फायदा भाजपा को मिलेगा और चित्रकोट विधानसभा में भाजपा की जीत होगी'.