छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

VIDEO: बस्तर में दिनभर चिंतन के बाद बीजेपी नेताओं ने कुछ इस तरह मिटाई थकान - छत्तीसगढ़ न्यूज

जगदलपुर में आयोजित तीन दिवसीय चिंतन शिविर के दूसरे दिन भाजपा नेता देर शाम छत्तीसगढ़ी थाप पर 'ऐ पान वाला बाबू' गाने की धुन पर जमकर थिरके. नंद कुमार साय के ढोल पर बृजमोहन अग्रवाल, रामविचार नेताम, रमन सिंह, धरमलाल कौशिक अपने आप को रोक नहीं पाए.

BJP contemplation camp
बीजेपी का चिंतन शिविर

By

Published : Sep 2, 2021, 9:35 AM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

जगदलपुर: 2018 विधानसभा चुनाव में अपने करारी हार को लेकर खासकर बस्तर के 12 से 12 सीटें गंवा चुकी भाजपा के नेता जगदलपुर में आयोजित तीन दिवसीय चिंतन शिविर के दूसरे दिन रिलेक्स मोड में नजर आए. चिंतन शिविर के दूसरे दिन बीजेपी नेता छत्तीसगढ़िया गाने 'ऐ पान वाला बाबू' की धुन पर थिरकते हुए नजर आए. दूसरे दिन का चिंतन शिविर समाप्त होने के बाद सभी भाजपा के दिग्गज नेता एक साथ नृत्य करते हुए नजर आए.

बीजेपी का चिंतन शिविर

इस दौरान अनुसूचित जनजाति के राष्ट्रीय अध्यक्ष नंद कुमार साय के ढोल पर बृजमोहन अग्रवाल, रामविचार नेताम, रमन सिंह, धरमलाल कौशिक सहित राष्ट्रीय स्तर के नेता भी ढोल की थाप पर जमकर थिरके. हालांकि नृत्य करते इस वीडियो को खुद भाजपा मीडिया ने जारी किया है. चिंतन शिविर की थकान को दूर करने इसे शिविर का ही एक पार्ट बताया है.

बस्तर में भाजपा के चिंतन शिविर का आज आखिरी दिन

भाजपा नेताओं के नृत्य पर सत्ता दल के नेता जमकर खिल्ली उड़ा रहे हैं. कोई नेता इसे चिंतन शिविर के नाम पर जश्न मनाने की बात कह रहा है तो कई कांग्रेस नेता पेट्रोल, गैस की बढ़ती कीमतों के समर्थन में आत्मचिंतन कर मंत्रमुग्ध होते भाजपा के नेता जैसे तंज कस रहे हैं. बैठक को पूरी तरह से गोपनीय रखने के नाम पर इस तरह देर शाम भाजपा के नेताओं का उसी मंच में ही नृत्य करना, लोगों के लिए सवाल खड़ा कर दिया है.

चिंतन शिविर कक्ष में सभी नेता ए पान वाला बाबू के धुन पर जिस तरह से नृत्य कर रहे हैं. उससे ऐसा प्रतीत हो रहा है कि इस बैठक में आगामी चुनाव की रणनीति के लिए कोई अहम मुद्दा भाजपा के हाथ लग गया है. फिलहाल इस वीडियो के सोशल मीडिया में तेजी से वायरल होने के बाद अब कांग्रेस नेता समेत प्रदेश की जनता भी इस नृत्य के कई मतलब निकाल रहे हैं. लेकिन भाजपा नेता इसे अपने शिविर का एक पार्ट मानकर पूरे मंत्रमुग्ध होकर नृत्य करते दिखाई दे रहे हैं.

Last Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details