जगदलपुर: प्रदेश भर में चल रहे धान खरीदी से किसानों को हो रही समस्या को लेकर किसानों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. वहीं अब बस्तर में भाजपा किसान मोर्चा संघ सरकार के खिलाफ जल्द मोर्चा खोलने वाली है. संघ के पदाधिकारियों ने प्रेस वार्ता कर सरकार की धान खरीदी के नियम के खिलाफ आंदोलन करने की चेतावनी दी है.
संघ के अध्यक्ष का कहना है कि राज्य सरकार ने किसानों से 2500 रुपये समर्थन मूल्य पर धान खरीदने की बात कही थी, साथ ही एक मुश्त राशि किसान के खाते में डालने का वादा किया था, लेकिन अब सरकार अपने ही नितियों के खिलाफ जाकर किसानों से टुकडों में धान खरीद रही है और किसानों को पैसा भी नहीं दे रही है. साथ ही अवैध धान की कालाबाजारी रोकने के नाम पर हॉट बाजारों में छोटे-छोटे कोचियों के पास बेचे जाने वाले धान पर पाबंदी लगाकर कोचियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है.