जगदलपुर:छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बने ढाई साल पूरे होने को है. भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ में भूपेश सरकार के ढाई साल (Two and a half years of Bhupesh government) पूरे होने को लेकर प्रदेश भर में आंदोलन करने जा रही है. छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार की नाकामी को लेकर बीजेपी प्रदेशभर में आंदोलन कर रही है. 17 जून को छत्तीसगढ़ में भूपेश सरकार अपने कार्यकाल के ढाई साल पूरे कर लेगी. जगदलपुर में भी पूर्व मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता रामविचार नेताम ने भूपेश सरकार के खिलाफ जमकर हल्ला बोला.
रामविचार नेताम ने कहा कि भूपेश सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो गई है. धीरे-धीरे कांग्रेस की सरकार जनाधार खोती जा रही है. आने वाले सालों में चुनाव के दौरान बीजेपी को इसका फायदा जरूर मिलेगा. उन्होंने कहा कि सरकार के इशारों पर बीजापुर जिले के सिलगेर गांव (silger firing case) में पुलिस ने जघन्य अपराध किया. जहां कैंप का विरोध करने आए तीन ग्रामीणों की पुलिस वालों ने गोली मारकर हत्या कर दी. उन्होंने कहा कि भाजपा दल ने घटनास्थल में जाकर ग्रामीणों से बात की और एक जांच रिपोर्ट भी तैयार की है. जिसे आलाकमान को सौंप दिया गया है. इस मामले में संलिप्त जो भी दोषी होगा, उसे बख्शा नहीं जाएगा. उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर भाजपा राज्य सरकार को घेरेगी. ग्रामीणों को न्याय दिलाने के लिए बीजेपी जरूरत पड़ने पर आंदोलन भी करेगी.
बीजेपी ने सिलगेर मामले की जांच के लिए 6 सदस्यीय टीम का किया गठन
क्या है सिलगेर फायरिंग मामला ?
सिलगेर में 12 मई को सुरक्षाबलों का कैंप(Silger firing case) स्थापित किया गया था. ग्रामीण 13 मई से लगातार कैंप का विरोध कर रहे हैं. 17 मई को विरोध प्रदर्शन के दौरान हुई फायरिंग में 3 लोगों की मौत हो गई थी. पुलिस के अनुसार मारे गए तीन लोग नक्सली थे. वहीं आंदोलनकारियों का कहना है कि मारे गए लोग ग्रामीण थे.
बीजेपी ने किया था 6 सदस्यीय जांच दल का गठन
इस पूरे मामले में सियासत चरम पर है. बीजेपी इसे लेकर भूपेश सरकार पर निशाना साध रही है. बीजेपी ने मामले की जांच के लिए 6 सदस्यीय जांच दल का गठन किया था. जांच दल की टीम में 2 पूर्वमंत्री, पूर्व बस्तर सांसद दिनेश कश्यप, पूर्व विधायक राजाराम तोडेंम, सुभाउ कश्यप और किरण देव शामिल थे.
Silger firing case: सिलगेर गोलीकांड की जांच के लिए समिति का गठन, दीपक बैज अध्यक्ष