छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बीजेपी ने गाय के नाम पर सिर्फ वोट बटोरा है: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल - दो दिवसीय दौरे

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने दो दिवसीय दौरे पर बस्तर पहुंचे थे. जहां उन्होंने पहले दिन बस्तर विकास प्राधिकरण की पहली बैठक में भाग लिया. इस दौरान सीएम ने कई महत्वपूर्ण फैसले लिए. बस्तर प्रवास के दूसरे दिन सुकमा, बीजापुर, बस्तर और कोंडागांव में नरवा, गरवा, घुरवा और बाड़ी योजना के तहत सीएम ने जन चौपाल लगाई.

बीजेपी ने गाय के नाम पर सिर्फ वोट बटोरा है

By

Published : Jun 1, 2019, 9:54 AM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:56 AM IST

जगदलपुर: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने दो दिवसीय दौरे पर बस्तर पहुंचे थे. जहां उन्होंने पहले दिन बस्तर विकास प्राधिकरण की पहली बैठक में भाग लिया. इस दौरान सीएम ने कई महत्वपूर्ण फैसले लिए. बस्तर प्रवास के दूसरे दिन सुकमा, बीजापुर, बस्तर और कोंडागांव में नरवा, गरवा, घुरवा और बाड़ी योजना के तहत सीएम ने जन चौपाल लगाई. जिसमें उन्होंने ग्रामीणों से उनकी समस्याओं को लेकर चर्चा की और सुझाव मांगा. इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव भी उनके साथ मौजूद रहे.

बीजेपी ने गाय के नाम पर सिर्फ वोट बटोरा है

सीएम ने गौठान का लिया जायजा
बीजापुर में चौपाल लगाने के बाद सीएम बस्तर विधानसभा के भोंड गांव पहुंचे. जहां उन्होंने सबसे पहले मवेशियों के लिए बनाए गए गौठान का जायजा लिया. इन गौठानों में गांव के पशुओं को रखने की व्यवस्था की गई है, जिसमें उनके लिए चारा, पेयजल और उचित इलाज की व्यवस्था की जा रही है. पशुओं के गौठान के निरीक्षण के बाद मुख्यमंत्री ने चौपाल में पहुंचकर ग्रामीणों से मुलाकात की.

चौपाल में लोगों को किया संबोधित
सीएम ने चौपाल में ग्रामीणों को संबोधित करते हुए नरवा, घुरवा, गरवा और बाड़ी योजना से लाभ के बारे में बताते हुए कहा कि किस तरह से सरकार ग्रामीणों को अनेक तरीके से आर्थिक लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से इस योजना को क्रियान्वित कर रही है. साथ ही मुख्यमंत्री ने ग्रामीणों से सीधे संवाद कर उनसे इस योजना में और भी सुधार करने के सुझाव मांगे.

ग्रामीणों ने की योजना की तारीफ
प्रदेश सरकार द्वारा चलाए गए इस योजना से ग्रामीणों ने फायदा मिलने की बात स्वीकार करते हुए आसपास के गांव वालों ने अपने गांव में भी योजना को शुरू करने की मांग की. जिसे देखते हुए सीएम ने कलेक्टर को निर्देश देते हुए ग्रामीणों को इसका लाभ पहुंचाने का आदेश दिया.

अब नहीं खराब होंगे फसल
भोंड गांव के ग्रामीणों ने कहा, गौठान खोले जाने से स्थानीय ग्रामीणों को इससे फायदा मिल रहा है. गौठान की मदद से मवेशियों को चराने नहीं जाना पड़ रहा है. जिससे समय की बचत होने के साथ खेत में मवेशियों की वजह से फसल को नुकसान भी नहीं पहुंचता और गौठान में मवेशियों की सही देख-रेख के साथ उपचार भी मिल रहा है.

बीजेपी ने गाय के नाम पर वोट बटोरा
इस दौरान सीएम भूपेश ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि, BJP हमेशा से गाय के नाम पर राजनीति करती है. भाजपाईयों ने गाय के नाम पर सिर्फ वोट मांगा है और गौशाला के नाम पर लूट मचाते रहे हैं. भाजपा के लोग गाय पर राजनीति करते हुए लोगों के धार्मिक भावनाओं से खिलवाड़ करते आए हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि हम गांव के लोग हैं, हम इन पशुओं की कीमत जानते हैं और यही वजह है कि इस तरह की योजना को क्रियान्वित करने के लिए पूरे राज्य में कांग्रेस सरकार अग्रसर है.

Last Updated : Jul 25, 2023, 7:56 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details