छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

ग्राम सरकार: अब तक कांग्रेस का गढ़ रहे बस्तर के पंचायत चुनाव में भाजपा को बढ़त - छत्तीसगढ़ में पंचायत चुनाव

प्रदेश में हुए पिछले तीन चुनावों में बस्तर से लगातार बहुमत हासिल करने वाली कांग्रेस पार्टी पंचायत चुनाव में भाजपा से पिछड़ती नजर आ रही है. अब तक आए चुनाव परिणामों में भाजपा बाजी मारती हुई नजर आ रही है.

BJP gains in the election of Bastar Panchayat
पंचायत चुनाव में भाजपा को बढ़त

By

Published : Feb 1, 2020, 2:25 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:56 AM IST

जगदलपुर: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में बस्तर जिले में अब तक हुए दो चरणों के मतदान के बाद आए नतीजो में भाजपा लगातार बढ़त बनाए हुए है. अब तक बस्तर जिले के 4 ब्लॉकों में हुए चुनाव में कांग्रेस समर्थित उम्मीदवारों को करारी हार का सामना करना पड़ा है.

पंचायत चुनाव में भाजपा को बढ़त

जिला पंचायत सदस्य से लेकर जनपद सदस्य, संरपच और पंच के पदों पर भाजपा कांग्रेस से आगे निकलती दिख रही है. जिला पंचायत सदस्य के लिए अब तक हुए 8 सीटों के चुनाव में से 7 सीटो पर भाजपा के उम्मीदवारों ने जीत हासिल कर ली है.

पंचायत चुनाव में भाजपा को बढ़त

भाजपा उम्मीद्वारों ने मारी बाजी
कांग्रेस नेता जंयती ध्रुव, अयोध्यानाथ पांडेय, भागरथी ध्रुव जैसे उम्मीदवारों को हार का सामना करना पड़ा है. वहीं जनपद सदस्यों में भी भाजपा के अधिकतर उम्मीदवारों ने बाजी मारी है. हांलाकि अब आखिरी तीसरे चरण का मतदान 3 फरवरी को होना है उसके बाद यह साफ हो जाएगा कि बस्तर जिले में आखिर किसकी ग्राम सरकार बनेगी और जिला पंचायत अध्यक्ष का ताज किसे हासिल होगा.

Last Updated : Jul 25, 2023, 7:56 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details