छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जगदलपुर: सड़क निर्माण कार्य में अनियमितता, भाजपा पार्षदों ने किया विरोध प्रदर्शन - जगदलपुर न्यूज

जगदलपुर में भाजपा के पार्षद और बीजेपी नेताओं ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने सड़क निर्माण कार्य में भारी अनियमितता बरतने का आरोप लगाया है. साथ ही लापरवाही पूर्वक काम के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है.

bjp-councilors-protest-against-irregularities-in-road-construction-work-in-jagdalpur
भाजपा पार्षदों ने किया विरोध प्रदर्शन

By

Published : Nov 12, 2020, 2:10 AM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

जगदलपुर: भाजपा के पार्षदों का दल और भाजपा नेताओं ने गीदम रोड़ पर लगभग 2 घंटे तक धरना प्रदर्शन किया. भाजपा के पार्षदों ने शहर में चल रहे सड़क निर्माण कार्य में भारी अनियमितता बरतने का आरोप लगाया है. विभागों के आपस में समन्वय भी नहीं होने के कारण जनता के लाखों रुपयों का दुरूपयोग करने का भी आरोप लगाया है.

जगदलपुर में भाजपा पार्षदों ने किया विरोध प्रदर्शन

बीजेपी पर्षदों के मुताबिक शहर के गीदम रोड का चौड़ीकरण किया जा रहा है. साथ ही अमृत योजना के तहत अंडरग्राउंड पाइप लाइन बिछाने का कार्य भी जारी है. ऐसे में अब नगर निगम और PWD के आपसी समन्वय न होने के कारण लाखों रुपयों की बर्बादी सरेआम हो रही है. भाजपा के पूर्व पार्षद सुरेश गुप्ता ने कहा कि अमृत योजना के तहत जहां पाइप लाइन बिछाई गई है, उसके ठीक ऊपर PWD ने नाली निर्माण का कार्य जारी रखा है, जिससे आने वाले समय में पाइप लाइन में कोई संधारण कार्य करना हुआ तो कैसे किया जाएगा.

जगदलपुर: दिवाली से पहले जमने लगे जुआ फड़, पुलिस ने 50 हजार नगदी समेत 6 जुआरियों को पकड़ा

एसडीएम ने जल्द सुधार का दिया आश्वासन

सुरेश गुप्ता ने बताया कि इससे पहले भी इन विषयों पर PWD के प्रभारी अधिकारी से सम्पर्क किया गया था, लेकिन अधिकारियों ने दशहरा का बहाना बताकर कुछ समय बाद जानकारी देने की बात कही. भाजपा के पार्षदों के सड़क पर धरना देने की जानकारी मिलते ही एसडीएम मरकाम भी मौके पर पहुंचे. उन्होंने भी काम के तरीके को देखकर कमियों पर सहमति जताया. साथ ही पार्षदों को इस पर जल्द सुधार का आश्वासन दिया, जिसके बाद भाजपा के पार्षदों ने अपना धरना प्रदर्शन समाप्त किया.

भाजपा के पार्षद और नेताओं ने किया धरना प्रदर्शन

बता दें कि गीदम रोड़ पर धरना प्रदर्शन के दौरान भाजपा के पार्षदों का दल और भाजपा नेता नेता मौजूद रहे, जिसमें भाजपा के पार्षदों में सुरेश गुप्ता, आलोक अवस्थी, नरसिंह राव और भाजपा के अन्य सदस्य मौजूद रहे.

Last Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details