जगदलपुर: भाजपा के पार्षदों का दल और भाजपा नेताओं ने गीदम रोड़ पर लगभग 2 घंटे तक धरना प्रदर्शन किया. भाजपा के पार्षदों ने शहर में चल रहे सड़क निर्माण कार्य में भारी अनियमितता बरतने का आरोप लगाया है. विभागों के आपस में समन्वय भी नहीं होने के कारण जनता के लाखों रुपयों का दुरूपयोग करने का भी आरोप लगाया है.
बीजेपी पर्षदों के मुताबिक शहर के गीदम रोड का चौड़ीकरण किया जा रहा है. साथ ही अमृत योजना के तहत अंडरग्राउंड पाइप लाइन बिछाने का कार्य भी जारी है. ऐसे में अब नगर निगम और PWD के आपसी समन्वय न होने के कारण लाखों रुपयों की बर्बादी सरेआम हो रही है. भाजपा के पूर्व पार्षद सुरेश गुप्ता ने कहा कि अमृत योजना के तहत जहां पाइप लाइन बिछाई गई है, उसके ठीक ऊपर PWD ने नाली निर्माण का कार्य जारी रखा है, जिससे आने वाले समय में पाइप लाइन में कोई संधारण कार्य करना हुआ तो कैसे किया जाएगा.
जगदलपुर: दिवाली से पहले जमने लगे जुआ फड़, पुलिस ने 50 हजार नगदी समेत 6 जुआरियों को पकड़ा