जगदलपुर: चुनावी बिगुल बजते ही नेताओं में आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है. ताजा मामले में बस्तर से बीजेपी प्रत्याशी बैदुराम कश्यप पर 'मुन्ना भाई' होने का आरोप लगाया गया है. जिसपर पलटवार करते हुए कश्यप ने कहा है कि, कांग्रेस के नेता मामले में सबूत दे, नहीं तो वे चुनाव आयोग से इसकी शिकायत करेंगे.
'मुन्ना भाई' होने का सबूत दे कांग्रेस, नहीं तो करूंगा मानहानी का केस: बैदुराम - बैदुराम कश्यप
कांग्रेस प्रत्याशी दीपक बैज ने बस्तर से बीजेपी प्रत्याशी बैदुराम कश्यप पर 'मुन्ना भाई' होने का आरोप लगाया है. जिसपर पलटवार करते हुए बैदुराम कश्यप ने इसकी शिकायत चुनाव आयोग से करने की बात कही है.
दरअसल, कांग्रेस प्रत्याशी दीपक बैज ने भाजपा के प्रत्याशी बैदुराम कश्यप पर तंज कसते हुए कहा था कि, 2010-11 में 10वीं ओपन परीक्षा में बैदुराम कश्यप की जगह कोई दूसरा व्यक्ति उनके नाम से परीक्षा देते पकड़ा गया था. इस मामले के बाद उन्हें क्षेत्र में 'मुन्ना भाई' भी कहा जाता है.
इधर, इस बयान पर पलटवार करते हुए भाजपा प्रत्याशी बैदुराम कश्यप ने कहा कि, 'ऐसा कोई मामला नहीं था, मैंने खुद परीक्षा दी है.' उन्होंने कहा कि, आरोप पूरी तरह से निराधार है और अगर कांग्रेस के पास कोई सबूत है तो पेश करे. साथ ही उन्होंने कहा कि, कांग्रेस के नेता उनकी छवि धूमिल करने के लिए इस तरह के अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं. बैदुराम ने कहा कि, वे कांग्रेस के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत करेंगे और कांग्रेस प्रत्याशी दीपक बैज पर मानहानि का केस भी करेंगे.