छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Bizarre incident on Father Day: फादर्स डे पर अंतिम संस्कार की चल रही थी तैयारी, तभी अचानक उठ कर बैठ गया पिता - फादर्स डे पर अंतिम संस्कार की चल रही थी तैयारी

जगदलपुर में फादर्स डे पर विचित्र घटना हुई है. पत्नी से विवाद के बाद व्यक्ति ने जहर खा लिया और बेहोश हो गया. मरा हुआ समझ कर व्यक्ति के परिजन अंतिम संस्कार की तैयारी में लग गए. तभी व्यक्ति अचानक से जाग गया. पहले तो लोग डर गए, लेकिन फिर उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है. Jagdalpur News

Jagdalpur News
अंतिम संस्कार से पहले जगा व्यक्ति

By

Published : Jun 19, 2023, 5:05 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

जगदलपुर: जिले में फादर्स डे पर एक अजीबोगरीब घटना हुई है. दरअसल एक परिवार के बच्चे, अपने पिता के अंतिम संस्कार की तैयारी में जुटे थे. इसी दौरान उनके पिता उठकर बैठ गए. उसके बाद आनन फानन में व्यक्ति को इलाज के लिए डिमरापाल अस्पताल ले जाया गया. अभी वह शख्स वहां भर्ती है.

यह है पूरी घटना:चेरपाल निवासी रामधर ने अपनी पत्नी से रोजाना हो रहे विवाद से परेशान होकर जहर खा लिया था, जिसके बाद वह बेहोश हो गया था. लंबे समय तक रामधर की बेटियों ने उठाने का प्रयास किया. लेकिन रामधर नहीं उठा. इतने में रामधर की दोनों बेटियों ने बेहोश पिता को मरा हुआ समझ लिया और आसपास के लोगों को इसकी जानकारी दी. फिर धीरे धीरे यह बात पूरे गांव में फैल गई. गांव के सभी लोग इकट्ठा होकर अंतिम संस्कार करने की तैयारी में जुट गए. इसी बीच अचानक रामधर को होश आ गया और वह उठ कर बैठ गया.

फिलहाल इलाज जारी:रामधर को अचानक उठकर बैठता देख कुछ देर घर वाले डर गए. लेकिन कुछ समय बाद उन्हें समझ आया कि पिता बेहोश था. जिसे होश आया. रामधर को जिसके बाद इलाज के लिए नानगुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचाया गया. अस्पताल में प्राथमिक उपचार करने के बाद बेहतर इलाज के लिए उन्हें मेडिकल कॉलेज डिमरापाल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उसका इलाज जारी है.

Jagdalpur News: बस्तर के आदिवासियों ने पहाड़ का सीना चीरकर बना दिया तालाब
Jagdalpur News: बिजली का तार बना काल, खेतों में घास चर रहे 14 मवेशियों की एक झटके में मौत
बस्तर में बनेगा मानव विज्ञान म्यूजियम, बस्तरिया संस्कृति को सहेजने की पहल

पत्नी से होता था विवाद:बताया जा रहा है कि रामधर की शादी 10 साल पहले हुई थी. रामधर के 3 बच्चे भी हैं. कुछ दिनों से पत्नी सुमित्रा से किसी बात को लेकर उसका लगातार विवाद हो रहा था, जिसके वजह से परेशान होकर रामधर ने रात के 2 बजे कनेर बीज को कूटकर पानी के साथ पी लिया था. शरीर में जहर फैलने की वजह से वह बेहोश हो गया था. फिर सुबह 7 बजे उसे होश आया.

Last Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details