जगदलपुर: बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने कहा कि साल 2020 में नक्सलियों के खिलाफ बस्तर पुलिस पिछले 3 सालों के मुकाबले ज्यादा सफल रही. आईजी ने कहा कि साल 2021 में बस्तर पुलिस का फोकस विकास, विश्वास और सुरक्षा पर रहेगा. आईजी ने कहा कि साल 2021 में नए-नए कैंप स्थापित करेगी. कैंपों में सुरक्षा बलों को तैनात किया जाएगा. बस्तर पुलिस विकास, विश्वास और सुरक्षा त्रिवेणी योजना के तहत काम करेगी. आने वाले दिनों में पूरे गांव में सरकार के विकास कार्यों को पहुंचाना लक्ष्य होगा. ग्रामीणों में पुलिस और प्रशासन के प्रति विश्वास लाने का काम और सुरक्षा दिलाना पुलिस की प्राथमिकता में होगा.
पढ़ें:SPECIAL: नक्सल संगठन छोड़ कर आई महिलाओं की बदली जिंदगी, सुख से बीत रहा जीवन
बड़े नक्सली लीडर होंगे पुलिस के टारगेट
आईजी ने कहा कि साल 2021 में दूसरे राज्यों से आए बड़े नक्सली लीडर उनके टारगेट रहेंगे. उन्होंने कहा कि हमेशा देखा गया है कि तेलंगाना स्टेट से आए बड़े नक्सली लीडर स्थानीय नक्सलियों को सरकार के खिलाफ और पुलिस बल के खिलाफ उकसाने का काम करते हैं. ऐसे में पुलिस सभी अर्धसैनिक बलों के साथ इन बड़े नक्सलियों को टारगेट में रखकर ऑपरेशन चलाएगी. बस्तर पुलिस का प्रयास होगा कि ज्यादा से ज्यादा स्थानीय नक्सलियों को मुख्यधारा से जोड़े.
लोन वर्राटू अभियान सफल
आईजी ने बताया कि दंतेवाड़ा में चलाए जा रहे लोन वर्राटू अभियान के तहत बस्तर पुलिस को काफी सफलता मिली है. ऐसे में आगामी दिनों में इस लोन वर्राटू अभियान को बस्तर संभाग के अन्य जिलों बीजापुर, कांकेर, सुकमा और नारायणपुर में भी चलाया जाएगा, जिससे ज्यादा से ज्यादा स्थानीय कैडर के नक्सली सरकार की मुख्यधारा से जुड़ सकें.