जगदलपुर:छत्तीसगढ़ विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और प्रदेश भाजपा के वरिष्ठ नेता धरमलाल कौशिक ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा है कि सरकार ने नक्सलियों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है. धरमलाल कौशिक ने जगदलपुर के भाजपा कार्यालय में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बने 2 साल बीतने के बाद भी अबतक सरकार नक्सलियों से लड़ने की कोई रणनीति नहीं बना पाई है.
धरमलाल कौशिक ने राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि बस्तर में आए दिन नक्सली खून खराबा कर रहे हैं. वहीं सरकार नक्सलियों की गोली का जवाब बोली से दे रही है. उन्होंने कहा कि बस्तर में लगातार हो रही नक्सल वारदातों के बाद भी प्रदेश के मुख्यमंत्री और गृहमंत्री ने आजतक कोई बैठक नहीं ली है. आलम यह है कि बीते अगस्त और सितंबर माह में ही नक्सलियों ने बस्तर संभाग में जमकर तांडव मचाया है और सरकारी कर्मचारियों, पुलिसकर्मियों की हत्या करने के साथ जनप्रतिनिधियों और निर्दोष ग्रामीणों की लगातार जन अदालत लगाकर हत्या कर रहे हैं और नक्सलियों का यह खूनी दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है और राज्य सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी हुई है.