जगदलपुर : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने दो दिवसीय दौरे पर सोमवार को बस्तर के लिए रवाना होंगे. बस्तर दौरे के दौरान सीएम चित्रकोट उपचुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे. इस बैठक में सीएम चित्रकोट उपचुनाव संबंधी रणनीति पर मंथन करेंगे.
दरअसल, सीएम बघेल विश्व प्रसिद्ध बस्तर दशहरे में शामिल होने के लिए लिए रवाना हो रहे है. बस्तर दशहरे से जुड़ी रस्म निभाने के बाद मुख्यमंत्री बघेल चित्रकोट उपचुनाव की तैयारियों को लेकर कांग्रेस के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे. साथ ही कार्यकर्ताओं से संवाद कर उनका हौसला बढ़ाएंगे.