जगदलपुर:छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर भाजपा और कांग्रेस ने कमर कस लिया है. इस बीच आज बीजेपी ने छत्तीसगढ़ प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. वहीं, कांग्रेस भी संकल्प शिविर के माध्यम से कार्यकर्ताओं में जोश भरने का काम कर रही है. नारायणपुर विधानसभा के भानपुरी में कांग्रेस भवन का उद्घाटन करने के बाद मुख्यमंत्री चित्रकोट विधानसभा के तोकापाल पहुंचे. यहां सीएम ने हजारों कार्यकर्ताओं को जीत का संकल्प दिलाया. इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने कार्यकर्ताओं में जोश भरा.
खड़गे और राहुल के आने की संभावना:सीएम बघेल ने कार्यक्रम के बाद मीडिया से बातचीत की. उन्होंने कहा कि "लगातार विधानसभा स्तर पर संकल्प शिविर का आयोजन किया जा रहा है. इससे पहले सेक्टर व जोन स्तर के सम्मेलन आयोजित किए गए थे. इसके साथ ही कांग्रेस के बड़े नेताओं का दौरा भी छत्तीसगढ़ में जारी है. पिछली बार प्रियंका गांधी आई थी. फिर मल्लिकार्जुन खड़गे आए. अब राहुल गांधी और मल्लिकार्जुग खड़गे के छत्तीसगढ़ आने की संभावना है. इसके अलावा 17 अगस्त से 22 अगस्त तक सभी ब्लॉक अध्यक्ष के पास आवेदन किया जाएगा."