छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Bhupesh Baghel Target BJP: चित्रकोट विधानसभा के संकल्प शिविर में शामिल हुए सीएम बघेल, कहा- भाजपा के पास नहीं है कोई मुद्दा - गोबर खरीदी

Bhupesh Baghel Target BJP चित्रकोट विधानसभा के संकल्प शिविर में गुरुवार को सीएम बघेल शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने भाजपा के गोबर और गौठान घोटाले पर कहा कि भाजपा के पास कोई मुद्दा नहीं है.

Bhupesh Baghel
सीएम बघेल

By

Published : Aug 17, 2023, 11:11 PM IST

सीएम बघेल ने कहा भाजपा के पास नहीं है कोई मुद्दा

जगदलपुर:छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर भाजपा और कांग्रेस ने कमर कस लिया है. इस बीच आज बीजेपी ने छत्तीसगढ़ प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. वहीं, कांग्रेस भी संकल्प शिविर के माध्यम से कार्यकर्ताओं में जोश भरने का काम कर रही है. नारायणपुर विधानसभा के भानपुरी में कांग्रेस भवन का उद्घाटन करने के बाद मुख्यमंत्री चित्रकोट विधानसभा के तोकापाल पहुंचे. यहां सीएम ने हजारों कार्यकर्ताओं को जीत का संकल्प दिलाया. इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने कार्यकर्ताओं में जोश भरा.

खड़गे और राहुल के आने की संभावना:सीएम बघेल ने कार्यक्रम के बाद मीडिया से बातचीत की. उन्होंने कहा कि "लगातार विधानसभा स्तर पर संकल्प शिविर का आयोजन किया जा रहा है. इससे पहले सेक्टर व जोन स्तर के सम्मेलन आयोजित किए गए थे. इसके साथ ही कांग्रेस के बड़े नेताओं का दौरा भी छत्तीसगढ़ में जारी है. पिछली बार प्रियंका गांधी आई थी. फिर मल्लिकार्जुन खड़गे आए. अब राहुल गांधी और मल्लिकार्जुग खड़गे के छत्तीसगढ़ आने की संभावना है. इसके अलावा 17 अगस्त से 22 अगस्त तक सभी ब्लॉक अध्यक्ष के पास आवेदन किया जाएगा."

भाजपा के पास कोई मुद्दा नहीं है. गाय और राम वन गमन पथ के नाम पर वाहवाही लूटते थे. लेकिन उनके लिए कुछ किये नहीं. अब कांग्रेस सरकार ने गाय और राम वन पथ गमन के लिए काम किया है. अब भाजपा कह रही है कि उनकी चीजें उनसे छीनी गई है. -भूपेश बघेल, मुख्यमंत्री

Bhupesh Baghel VS Vijay Baghel: हाई प्रोफाइल सीट पर चाचा भतीजे में जंग ! क्या पाटन में इतिहास दोहरा पाएंगे विजय बघेल ?
Chhattisgarh Assembly Elections 2023: छत्तीसगढ़ भाजपा ने जारी की प्रत्याशियों की पहली लिस्ट, हाई प्रोफाइल सीट पर चाचा भतीजे में जंग !
Chhattisgarh Election 2023 : डौंडीलोहारा से देवलाल ठाकुर को बीजेपी से टिकट, कांग्रेस छोड़कर थामा था बीजेपी का दामन

भाजपा के पास नहीं कोई मुद्दा:सीएम बघेल ने भाजपा की ओर से गोबर खरीदी और गौठान में भ्रष्टाचार के आरोप पर पलटवार किया. सीएम ने भाजपा के पास कोई मुद्दा न होने की बात कही. साथ सीएम ने कहा कि, "भाजपा के शासनकाल में गाय और गौठान दोनों की हालत खराब थी. हमारी सरकार बनने पर गाय और गौठान के हालात में सुधार आए हैं. बीजेपी राम के नाम पर राजनीति करती है. हम राम वन गमन पथ पर काम किए हैं. इसलिए भाजपा बौखला गई है."

विधायकों के रिपोर्ट कार्ड पर दी अपनी प्रतिक्रिया: इसके अलावा सीएम बघेल ने बस्तर के 12 विधानसभा सीटों में कुछ विधायकों के रिपोर्ट कार्ड में कमी और नाराजगी को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि प्रत्याशियों को जब मैदान में उतर जाएगा तब पता चलेगा कि जनता किससे नाराज है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details