Bhupesh Baghel Bastar Visit: बस्तर में कांग्रेस प्रत्याशियों के नामांकन में भूपेश बघेल, बस्तर की 12 सीटें जीतने का किया दावा - छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव
Bhupesh Baghel Bastar Visit चित्रकूट और जगदलपुर विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी आज नामांकन भरेंगे. नोमिनेशन के दौरान सीएम भूपेश भी शामिल रहेंगे. Chhattisgarh polls nomination
बस्तर: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण में बस्तर संभाग में 7 नवंबर को मतदान होना है. पहले चरण के मतदान के लिए नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया का आज अंतिम दिन है. सभी पार्टियों के बचे हुए प्रत्याशी आज नामांकन दाखिल करेंगे. नामांकन की प्रक्रिया में शामिल होने के लिए और बस्तर में कांग्रेस का माहौल बनाने के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज बस्तर दौरे पर रहेंगे.
सीएम भूपेश चित्रकूट और जगदलपुर विधानसभा के प्रत्याशियों के साथ कलेक्ट्रेट कार्यालय में पहुंचकर नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया में शामिल होंगे. इसके अलावा जगदलपुर शहर के लाल चर्च ग्राउंड में आम सभा को संबोधित भी करेंगे. बताया जा रहा है कि पहले कांग्रेस के सभी प्रत्याशी कांग्रेस भवन से रैली की शक्ल में निकलेंगे और दंतेश्वरी मंदिर, मेन रो से होते हुए सभा स्थल पहुंचेंगे. इसके बाद नामांकन की प्रक्रिया में शामिल होंगे. मुख्यमंत्री के प्रवास को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी बस्तर पुलिस ने संभाल रखी है. चौक चौराहों पर सुरक्षाबल के जवानों को तैनात कर दिया गया है.
बस्तर में अमित शाह ने भूपेश पर लगाए आरोप: गुरुवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह अपने बस्तर दौरे पर थे. जहां उन्होंने परिवर्तन संकल्प महासभा में अमित शाह ने कहा कि छत्तीसगढ़ में तीन दिवाली मनाएंगे. शाह ने कोल, शराब और पीएससी घोटाला का भी आरोप लगाया. साथ ही नगरनार प्लांट को निजी हाथों में नहीं सौंपने की भी बात कही.
शाह के आरोपों पर बघेल का वार: शाह के आरोपों पर जवाब देते हुए सीएम भूपेश ने कहा कि भाजपा सरकार मुगालते में हैं. बस्तर में आकर देश के प्रधानमंत्री ने नगरनार स्टील प्लांट के लिए एक शब्द नहीं कहा. जो बस्तर से जुड़ा हुआ मामला है. ये बस्तर से जुड़ा हुआ मामला है. बस्तर के लोगों ने इसका विरोध किया. छत्तीसगढ़ सरकार ने भी इनकी भावनाओं को समझा और ग्राम सभा कराई. इसी का असर है कि एनएमडीसी को झुकना पड़ा, नगरनार में भी इनको झुकना पड़ेगा. बघेल ने बस्तर की 12 सीटें जीतने का दावा किया.
सभी राष्ट्रीय पार्टियों के नेताओं का दौरा बस्तर में जारी है. इन दोनों को देखकर यहां अंदाजा लगाया जा सकता है कि सभी पार्टियों का फोकस बस्तर में बना हुआ है. कहते हैं कि छत्तीसगढ़ की सियासत बस्तर के रास्ते तय होती है. और हर कोई चाहता है कि बस्तर की 12 विधानसभा सीटें उनके कब्जे में हो. फिलहाल यह 12 सीटें कांग्रेस के कब्जे में है.