जगदलपुर: बस्तर में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से बस्तर के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल चित्रकोट और तीरथगढ़ वॉटरफॉल की खूबसूरती में चार चांद लग गए हैं. बारिश की वजह से इंद्रावती नदी पूरे उफान पर है. ओडिशा सरकार ने भी कोलाब डैम का एक गेट खोल दिया है. इससे इंद्रावती नदी का जलस्तर और बढ़ गया है. चित्रकोट जलप्रपात अपनी खूबसूरती की छटा बिखेर रहा है.
चित्रकोट जलप्रपात के अलावा तीरथगढ़ जलप्रपात भी अपने पूरे शबाब पर है. हालांकि दोनों ही पर्यटन स्थलों को कोरोना महामारी के चलते आम लोगों के लिए बंद कर दिया गया है. किसी भी तरह की दुर्घटना या हादसे से बचने के लिए दोनों ही जगह पर सुरक्षा गार्डों की तैनाती भी की गई है. मूसलाधार बारिश की वजह से बस्तर के नदी नाले उफान पर हैं. आने वाले दिनों में मौसम विभाग ने भारी बारिश की चेतावनी भी दी है.
कांकेर: उफान पर मेढ़की नदी, 40 गांवों का जिला मुख्यालय से टूटा संपर्क