छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बस्तर: खूबसूरती की छटा बिखेरता चित्रकोट और तीरथगढ़ जलप्रपात - बस्तर में जलप्रपात

बस्तर का चित्रकोट और तीरथगढ़ जलप्रपात इन दिनों अपने पूरे शबाब पर है. बस्तर में हो रही लगातार बारिश से दोनों ही जलप्रपातों की सुंदरता देखते ही बन रही है. लेकिन कोरोना की वजह से इन क्षेत्रों में जाने पर अभी रोक है.

Chitrakote and Tirathgarh waterfall
चित्रकोट और तीरथगढ़ जलप्रपात की खूबसूरती

By

Published : Aug 21, 2020, 6:58 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

जगदलपुर: बस्तर में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से बस्तर के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल चित्रकोट और तीरथगढ़ वॉटरफॉल की खूबसूरती में चार चांद लग गए हैं. बारिश की वजह से इंद्रावती नदी पूरे उफान पर है. ओडिशा सरकार ने भी कोलाब डैम का एक गेट खोल दिया है. इससे इंद्रावती नदी का जलस्तर और बढ़ गया है. चित्रकोट जलप्रपात अपनी खूबसूरती की छटा बिखेर रहा है.

चित्रकोट और तीरथगढ़ जलप्रपात का अद्भुत नजारा

चित्रकोट जलप्रपात के अलावा तीरथगढ़ जलप्रपात भी अपने पूरे शबाब पर है. हालांकि दोनों ही पर्यटन स्थलों को कोरोना महामारी के चलते आम लोगों के लिए बंद कर दिया गया है. किसी भी तरह की दुर्घटना या हादसे से बचने के लिए दोनों ही जगह पर सुरक्षा गार्डों की तैनाती भी की गई है. मूसलाधार बारिश की वजह से बस्तर के नदी नाले उफान पर हैं. आने वाले दिनों में मौसम विभाग ने भारी बारिश की चेतावनी भी दी है.

कांकेर: उफान पर मेढ़की नदी, 40 गांवों का जिला मुख्यालय से टूटा संपर्क

सोशल मीडिया में खूबसूरती के चर्चे

लागातर हो रही बारिश से इन दोनों जलप्रपातों के अलावा बस्तर के दूसरे जलप्रपातों की भी खूबसूरती देखते ही बनती है. लेकिन कोरोना संक्रमण की वजह से दोनों पर्यटन स्थलों को पर्यटक और आम लोगों के लिए बंद किया गया है. लेकिन इन दिनों यह दोनों ही जलप्रपात की खूबसूरती सोशल मीडिया पर छाई हुई है.

भारत का 'नियाग्रा' चित्रकोट

बता दें कि चित्रकोट और तीरथगढ़ जलप्रपात को देखने दूर-दूर से पर्यटक यहां आते हैं. चित्रकोट को भारत का नियाग्रा फॉल भी कहा जाता है. बारिश के दिनों में तो इन दोनों पर्यटन स्थलों की खूबसूरती देखते ही बनती है. लेकिन कोरोना संक्रमण के कारण यहां जाने पर रोक लगी हुई है.

Last Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details