छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बस्तर में बनेगा मानव विज्ञान म्यूजियम, बस्तरिया संस्कृति को सहेजने की पहल - बस्तरिया संस्कृति की झलक

बस्तर में मानव विज्ञान संग्रहालय में 7 मंजिला भव्य इमारत तैयार किया जाएगा. दिसंबर माह से CPWD काम शुरू कर देगी. तकरीबन 2 साल में भव्य इमारत बनकर तैयार हो जाएगा. इस संग्रहालय के 5वें मंजिला पर बस्तरिया संस्कृति की झलक देखने को मिलेगी.

anthropological museum
मानव विज्ञान संग्रहालय

By

Published : May 6, 2023, 6:36 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

मानव विज्ञान केंद्र के प्रमुख पीयूष रंजन साव

जगदलपुर:छत्तीसगढ़ का इकलौता मानव संग्रहालय अब 7 मंजिला इमारत में तब्दील होगा. बस्तर संभाग के जगदलपुर शहर में स्थित मानव संग्रहालय को 7 मंजिला बनाया जाएगा. तकरीबन दो करोड़ की लागत से केन्द्र सरकार ने इस भवन को निर्माण की अनुमति दी है. इस इमारत के 5वें मंजिल पर बस्तरिया संस्कृति की झलक देखने को मिलेगी.

बस्तरिया संस्कृति की झलक:मानव विज्ञान केंद्र के प्रमुख पीयूष रंजन साव ने बताया कि, "बस्तर जिले में स्थित मानव विज्ञान संग्रहालय पूरे छत्तीसगढ़ के लिए खास है. बस्तरिया संस्कृति अपने आप में काफी खास है. बस्तर की संस्कृति पूरे छत्तीसगढ़ के लिए हृदय की तरह है. बस्तर में जो 7 मंजिला इमारत बनेगा, इसमें 5वें मंजिल पर बस्तर की संस्कृति को संवारने का काम किया जाएगा."

दिसंबर से शुरू होगा काम: इस इमारत को बनाने का काम दिसंबर माह से शुरू किया जाएगा. इस काम के लिए केंद्र की सीपीडब्ल्यूडी लगी हुई है. 7 मंजिला इमारत बनाने के लिए सीपीडब्ल्यूडी ने 2 साल का समय मांगा है. 2 साल बाद बस्तर जिले में एक भव्य संग्रहालय बनकर तैयार होगा.

पूरे विश्व के पर्यटन स्थल की मिलेगी जानकारी : इस संग्रहालय में छत्तीसगढ़ ही नहीं बल्कि पूरे विश्व से जुड़े पर्यटन स्थलों को दर्शाया जाएगा. साथ ही बस्तर के कला संस्कृति की झलक इस संग्रहालय में देखने को मिलेगी. बस्तर की संस्कृति पूरे विश्व तक पहुंचेगी.

यह भी पढ़ें:Surguja : महामाया एयरपोर्ट विमानों के उड़ानों के लिए तैयार, लैंडिंग ट्रायल के बाद जगी उम्मीदें

1972 में संग्रहालय की हुई स्थापना:बस्तर में मानव विज्ञान संग्रहालय की स्थापना 11 दिसंबर 1972 से की गई थी. अब धरमपुरा में 2.5 एकड़ क्षेत्र में ये संचालित किया जा रहा है. जिसमें मिनी थियेटर और ऑडिटोरियम की भी व्यवस्था की जाएगी.

इमारत को दिया जाएगा भव्य रूप: मानव संग्रहालय की इमारत को भव्य रुप दिया जाएगा. सात मंजिला भवन के 5वें मंजिल पर बस्तर की संस्कृति को संजोया जाएगा. बस्तर को करीब से देखने पहुंचे पर्यटक भी इस मानव संग्रहालय में बस्तर को देख पाएंगे. इससे बस्तर की संस्कृति को देखने आने वाले पर्यटकों को बस्तर की अधिक से अधिक जानकारी मिलेगी.

Last Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details