Bastar Women Opinion On Arvind Kejriwal: बस्तर में अरविंद केजरीवाल का भाषण सुनकर महिलाओं ने कहीं चौंकाने वाली बात - Aam Aadmi Party Chief Arvind Kejriwal Bastar Visit
Bastar Women Opinion On Arvind Kejriwal :बस्तर में अरविंद केजरीवाल ने छत्तीसगढ़ चुनाव के लिए अपनी 10वीं गारंटी का ऐलान किया. 9 गारंटियों की घोषणा पहले ही आप पार्टी कर चुकी है. लेकिन जगदलपुर में अरविंद केजरीवाल ने अपनी पूरी 10 गारंटियां एक के बाद एक बताई. जिसके बाद लोगों ने ये प्रतिक्रिया दी.
जगदलपुर:आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान शनिवार को बस्तर पहुंचे. यहां उन्होंने जगदलपुर के ऐतिहासिक लालबाग मैदान में बड़ी जनसभा को संबोधित किया.आम आदमी पार्टी की सभा के बाद ETV भारत ने वहां मौजूद बस्तर की महिलाओं से बातचीत की.
जानिए क्या कहती हैं बस्तर की महिलाएं: सभा से निकल रही बस्तर की ग्रामीण महिला जानकी बघेल ने बताया कि "अरविंद केजरीवाल का भाषण बहुत अच्छा लगा. उन्होंने शिक्षा व्यवस्था और गरीबी के साथ ही महिलाओं के हित में बातें कही. उन्होंने हजार रुपया हर माह देने की बात कही. उन्होंने बिजली और पानी मुफ्त में देने का वादा किया है. बस्तर के बेरोजगारों को रोजगार देने की बात कही. इसके अलावा स्व सहायता समूह से जुड़ी योजनाओं पर भी फोकस करने की बात कही है. अबकी बार प्रदेश में नई सरकार बनाएंगे." एक अन्य महिला गुटकी ने भी महिलाओं को प्रति माह हजार देने वाली बात पर खुशी जाहिर की.
हम बदलाव के लिए ही अरविंद केजरीवाल की सभा मे आये हुए थे. क्योंकि स्वास्थ्य, शिक्षा, बिजली, पानी सभी क्षेत्रों के लिए छत्तीसगढ़ में बदलाव ही चाहते हैं. मतदान तो छत्तीसगढ़ में महिलाएं जरूर करेंगी और इस बार बदलाव के लिए ही हम वोट करेंगे. - पार्वती, बस्तर की महिला
खाली पैर केजरीवाल को सुनने पहुंचे ग्रामीण: सभा से निकल रहे है रायपुर के लोकसभा सचिव पीएस पन्नू ने बताया कि, "आप की सभा को लेकर खासा उत्साह है. बदलाव के लिए खाली पैर हजारों की संख्या में अरविंद केजरीवाल को सुनने ग्रामीण पहुंचे हुए थे. छत्तीसगढ़ में भ्रष्टाचार के सिस्टम को खत्म करने की प्रदेशवासियों ने सोच रखी है. बस्तर के ग्रामीणों में पिछली सरकार को लेकर गुस्सा फूट रहा है. आज बस्तर से सोना, लोहा, अन्य खनिज पदार्थ निकल रहा है. इसके बावजूद भी बस्तर के आदिवासी गरीब हैं. उनके पांवों में चप्पल नहीं है. बच्चों के लिए अच्छी शिक्षा व स्वास्थ्य व्यवस्था नहीं है. बस्तर में भी लोगों को नक्सली बताकर औरतों और ग्रामीणों के ऊपर अत्याचार किया जाता है."
शनिवार को अरविंद केजरीवाल बस्तर दौरे पर थे. अरविंद केजरीवाल की सभा में हजारों लोगों की भीड़ देखने को मिली. लोग बारिश में भी अरविंद केजरीवाल को सुनते रहे. इस दौरान महिलाओं ने केजरीवाल के 10 गारंटी पर खुशी जाहिर की है.