जगदलपुर : छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू एक दिवसीय प्रवास पर रविवार को बस्तर पहुंचे. साहू ने जगदलपुर के कलेक्ट्रेट में पुलिस विभाग और PWD विभाग के अधिकारियों के साथ कार्यों को लेकर समीक्षा बैठक की. 2 घंटे तक चली इस बैठक में दोनों विभाग के कई अहम मुद्दे पर चर्चा के साथ नए कामों की स्वीकृति दी गई.
समीक्षा बैठक के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान गृहमंत्री ने कहा कि 'वे सभी जिलों में विकास कार्यों को लेकर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर रहे हैं. इस बैठक में बस्तर के विकास के लिए कई अहम मुद्दों में चर्चा की गई है, जिसमें मुख्य रूप से बस्तर की बदहाल सड़कों के मरम्मत को लेकर दिशा निर्देश दिए गए हैं'.
'बजट में नहीं होगी कोई कमी'
'सड़कों का डामरीकरण करने के साथ ही नई सड़कों के निर्माण के लिए भी स्वीकृति दी गई है. बस्तर में सड़कों की स्थिति सुधारने और नई सड़कों के निर्माण के लिए बजट में कोई कमी नहीं होगी'.