जगदलपुर: 25 मई 2013 को हुए झीरम नक्सली हमले शहीद हुए कांग्रेस नेताओं को 8वीं बरसी के मौके पर श्रद्धांजलि दी गई. साथ ही बस्तर विश्वविद्यालय में आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम के अवसर पर स्व. महेन्द्र कर्मा की प्रतिमा का अनावनण किया गया. इसके साथ ही बस्तर विश्वविद्यालय का नामकरण महेन्द्र कर्मा के नाम पर किया गया. इस मौके पर सांसद दीपक बैज, विधायक रेखचंद जैन , क्रेडा अध्यक्ष मिथलेश स्वर्णकार समेत बस्तर विश्वविद्यालय के कुलपति और आईजी बस्तर, कलेक्टर ,एसपी और अन्य अधिकारी मौजूद रहे.
दरअसल, 2005 में बस्तर विश्वविद्यालय की स्थापना की गई थी. तब से इसका नाम बस्तर यूनिवर्सिटी था. झीरम हमले की 8वीं बरसी पर बस्तर विश्वविद्यालय और डिमरापाल स्थित स्वर्गीय बलीराम कश्यप स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय के अस्पताल का नामकरण शहीद महेंद्र कर्मा के नाम पर किया गया.