जगदलपुर: जिले में नक्सलियों के हर मूवमेंट पर आसमान से निगरानी रखने वाले यूएवी ड्रोन को अब जम्मू-कश्मीर में भेजा गया है. यूएवी ड्रोन बस्तर में लंबे समय से तैनात था, जो अब जम्मू-कश्मीर में आसमान से आतंकवादियों पर नजर रखेगा.
दरअसल, कश्मीर में बिगड़ते हालातों को देखते हुए अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती की जा रही है, जिसको लेकर देश के अलग-अलग जगहों पर तैनात सुरक्षाबलों को कश्मीर के लिए रवाना किया जा रहा है. साथ ही जमीनी सुरक्षा के साथ-साथ आसमान से भी निगरानी रखने की कवायद की जा रही है.