जगदलपुर:बस्तर के सबसे कीमती वनोपज में शुमार इमली को राज्य शासन ने 'एक जिला, एक उत्पाद योजना' में शामिल किया गया है. इससे न सिर्फ इमली की देश-विदेश में ब्रांडिंग होगी. बल्कि ग्रामीणों की आर्थिक स्थिति भी सुधरेगी. शासन की मंशा के अनुसार बस्तर जिले में इसके उत्पादन और प्रसंस्करण को बढ़ावा देने के साथ ही इसकी मार्केटिंग के लिए बेहतर माहौल तैयार किया जाएगा.
बस्तर में इमली ग्रामीणों के आय का मुख्य स्रोत है. इसलिए बस्तर में अब ज्यादा से ज्यादा इमली के उत्पादन करने के साथ ही ग्रामीणों को रोजगार दिलाने का प्रयास केंद्र सरकार की संस्था ट्रायफेड और राज्य सरकार कर रही है. इसके लिए ज्यादा से ज्यादा प्रसंस्करण केंद्र भी खोले जाएंगे. यहां इमली से कैंडी और सॉस बनाने के साथ ही फूड पार्क के माध्यम से बाहर निर्यात किया जा सकेगा. इसके लिए जिला प्रशासन और वन विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है.
छत्तीसगढ़ : पर्यावरण को बचाने के लिए हो रही पेड़ों की शिफ्टिंग
अविभाजित मध्यप्रदेश के समय 22 साल पहले 'इमली की छांव में गांव का पैसा गांव में' के नारे के साथ बस्तर में अभियान चलाया गया. इमली आंदोलन की गूंज पूरे देश में सुनाई दी थी, तब वन-धन योजना के माध्यम से इमली की खरीदी बिक्री से यहां के युवाओं को जोड़कर इसे बस्तर के ग्रामीण क्षेत्र में सबसे बड़े व्यापार के रूप में स्थापित करने का प्रयास किया गया था. हालांकि यग आधी अधूरी तैयारी के साथ चलाया गया. इमली आंदोलन ज्यादा दिनों तक नहीं चल सका.
केंद्रीय जनजाति मंत्रालय के अधीन ट्रायफेड के वर्तमान प्रबंध निदेशक प्रवीण कृष्ण इमली आंदोलन के समय बस्तर के जिला कलेक्टर थे. अब 22 वर्ष बाद एक बार फिर जिला प्रशासन इमली को लेकर सक्रिय हो गया है, लेकिन इस बार इमली आंदोलन चलाने की पहले जैसी कोई योजना नहीं है. बल्कि इमली की ज्यादा से ज्यादा उत्पादन कर ज्यादा से ज्यादा ग्रामीणों को रोजगार दिलाना है. इसलिए राज्य शासन की एक जिला एक उत्पाद योजना के अंतर्गत जिला प्रशासन ने इमली के उत्पादन और प्रसंस्करण को चिह्नाकित किया है.