बस्तर: छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में आफत की बारिश ने चारों ओर कहर बरपा रखा है. खासकर सुकमा, बीजापुर और बस्तर में सप्ताह भर से लगातार हो रही झमाझम बारिश से आम जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त है. 2 दिन पहले ही बीजापुर जिले में चावल से भरा ट्रक एक बरसाती नाले में फंस गया. देखते ही देखते ट्रक नाले में बह गया. इसके अलावा उफनती नदी में बह जाने से दो लोगों की मौत भी हो (Villagers crossing the overflowing drain in Bastar ) गई.
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल:अब बस्तर संभाग में लगातार मूसलाधार बारिश होने की वजह से बस्तर संभाग में टापू जैसी स्थिति बन गई है. बस्तर संभाग के अलग-अलग जगहों से दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आ रहा है. वीडियो में कोई उफनते नाले में बर्तन के सहारे अपने छोटे बच्चों को लेकर नाला पार करा रहा है तो कोई अपना जीवन चलाने के लिए पेड़ को गिराकर उससे राशन दुकान से चावल और अपने जरूरत का सामान ला रहा है. ऐसे कई वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे (Video of Bastar submerged areas goes viral) हैं.
यूं उफनते नाले पार कर रहे ग्रामीण:बस्तर में लगातार हो रही बारिश की वजह से शबरी नदी के साथ-साथ बरसाती नाले भी पूरी तरह से उफान पर हैं. ऐसे में कई ग्रामीणों का जिला मुख्यालय और ब्लॉक मुख्यालय से संपर्क पूरी तरह से टूट गया है. अंदरूनी क्षेत्रों में स्थित ग्रामीण अपने गांव तक पेड़ गिराकर उसके सहारे राशन ला रहे हैं. कोई अपनी जान हथेली में लेकर गंजी-बर्तन के सहारे उफनते नाले पार कर रहा है.