जगदलपुर: पिछले शनिवार को हुई पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में जवानों की क्रॉस फायरिंग में एक ग्रामीण की मौत हुई है. बस्तर एसपी दीपक झा ने बताया कि क्रॉस फांयरिंग में एक ग्रामीण की मौत हो गई है और पुलिस पता लगा रही है कि वह फायरिंग में कैसे फंस गया.
तिरिया एनकाउंटर के दौरान क्रॉस फायरिंग में एक ग्रामीण की मौत: बस्तर SP - बस्तर में क्रॉस फायरिंग में एक ग्रामीण की मौत
बस्तर एसपी दीपक झा ने पिछले शनिवार को हुई पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में जवानों की क्रॉस फायरिंग के दौरान हुई एक ग्रामीण की मौत की बात को स्वीकारा है. उन्होंने कहा कि ग्रामीण फायरिंग में कैसे फंस गया इसका पता लगाया जा रहा है.
तिरिया एनकाउंटर में मारा गया ग्रामीण
क्रॉस फायरिंग में एक ग्रामीण की मौत
नगरनार थाना क्षेत्र के तिरिया माचकोट जंगलों में बीते शनिवार को हुए एनकाउंटर में 7 नक्सलियों के मारे जाने की जानकारी थी. उन 7 में से एक की शिनाख्त नेतानार के बानवारास के रहने वाले जोगीराम नाग के रूप में हुई है. खुलासा हुआ है कि जोगीराम नाग नक्सली नहीं था और वो क्रॉस फायरिंग में फंस गया.
- बस्तर एसपी दीपक झा ने बताया कि क्रॉस फांयरिंग में एक ग्रामीण की मौत हो गई है और पुलिस पता लगा रही है कि वो मुठभेड़ के दौरान कैसे फंस गया.
- एसपी ने बताया कि एनकाउंटर के बाद 7 में से 3 शवों की शिनाख्ती हो गई जबकि अन्य शवों की शिनाख्ती के लिए पुलिस जुटी हुई थी.
- और मंगलवार को एक की शिनाख्ती नेतानार के बानवारास निवासी जोगीराम नाग के रूप मे की गई, औऱ बुधवार सुबह शव को उनके परिजनो को सौंप दिया गया.
Last Updated : Jul 25, 2023, 7:56 AM IST