जगदलपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के पहले चरण का मतदान बस्तर में जारी है. जगदलपुर की तीनों विधानसभा सीटों में 10-10 संगवारी मतदान केंद्र बनाया गया है. जिसकी पूरी जिम्मेदारी महिलाओं को दी गई है. इस मतदान केंद्र में मतदान कर्मी और सुरक्षाकर्मी दोनों महिलाएं ही हैं, जो चुनाव की प्रक्रिया को पूरा कर रहे हैं.
"हमने शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराया मतदान": पीठासीन अधिकारी उर्मिला ध्रुव ने बताया कि लगभग 90 फीसदी से अधिक मतदान इस सेंटर पर हुआ है. यही वजह है कि मतदान केंद्र के बाहर एक भी मतदाता लाइन में नहीं दिख रहे हैं. पुरुषों के तर्ज पर महिलाओं को भी मतदान की प्रक्रिया को संपन्न कराने की जिम्मेदारी दी गई है. जिसे लेकर हम बेहद उत्साहित है और निडरता के साथ मतदान की प्रक्रिया को संपन्न करा रहे हैं. चुनाव कराने के लिए हमें पहली बार अवसर मिला है. इससे पहले वे ना ही छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव, ना ही लोकसभा चुनाव और ना ही पंचायत चुनाव में सहभागी हुए थे. इस चुनाव को हमने शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराया है."