छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बस्तर में पहली बार महिलाओं ने कराया मतदान, संगवारी मतदान केंद्र में 90 फीसदी हुआ मतदान - लोकसभा चुनाव

Sangwari Matdan Kendra in Jagdalpur छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के लिए जगदलपुर में मतदान खत्म हो गया है. चित्रकोट विधानसभा क्रमांक 87 के संगवारी मतदान केंद्र में ईटीवी भारत की टीम पहुंची. जहां ईटीवी भारत ने महिला मतदानकर्मी और महिला सुरक्षाकर्मियों से खास बातचीत की है. Chhattisgarh Election 2023

Jagdalpur Sangwari Matdan kendra
बस्तर में संगवारी मतदान केंद्र

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 7, 2023, 5:49 PM IST

बस्तर में संगवारी मतदान केंद्र

जगदलपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के पहले चरण का मतदान बस्तर में जारी है. जगदलपुर की तीनों विधानसभा सीटों में 10-10 संगवारी मतदान केंद्र बनाया गया है. जिसकी पूरी जिम्मेदारी महिलाओं को दी गई है. इस मतदान केंद्र में मतदान कर्मी और सुरक्षाकर्मी दोनों महिलाएं ही हैं, जो चुनाव की प्रक्रिया को पूरा कर रहे हैं.

"हमने शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराया मतदान": पीठासीन अधिकारी उर्मिला ध्रुव ने बताया कि लगभग 90 फीसदी से अधिक मतदान इस सेंटर पर हुआ है. यही वजह है कि मतदान केंद्र के बाहर एक भी मतदाता लाइन में नहीं दिख रहे हैं. पुरुषों के तर्ज पर महिलाओं को भी मतदान की प्रक्रिया को संपन्न कराने की जिम्मेदारी दी गई है. जिसे लेकर हम बेहद उत्साहित है और निडरता के साथ मतदान की प्रक्रिया को संपन्न करा रहे हैं. चुनाव कराने के लिए हमें पहली बार अवसर मिला है. इससे पहले वे ना ही छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव, ना ही लोकसभा चुनाव और ना ही पंचायत चुनाव में सहभागी हुए थे. इस चुनाव को हमने शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराया है."

चुनाव ड्यूटी को लेकर महिला सुरक्षाकर्मी उत्साहित: महिला सुरक्षाकर्मी सुनीता कश्यप ने बताया कि वह चुनाव ड्यूटी को लेकर बेहद उत्साहित हैं. उन्होंने पुरुषों की तर्ज पर हमें भी जिम्मेदारी मिली है. आगे भी ऐसे ही जिम्मेदारी मिलने की आशा महिला सुरक्षाकर्मी ने जताई है. उन्होंने उम्मीद जताई है कि अगले चुनाव में अन्य महिला कर्मचारियों को भी मौका मिलना चाहिए.

बस्तर में पहले फेज के चुनाव में नक्सली हिंसा, कांकेर, बीजापुर, नारायणपुर और सुकमा में मुठभेड़, दंतेवाड़ा में आईईडी बरामद
लाल आतंक पर लोकतंत्र की तगड़ी चोट, बस्तर में बुलेट के डर पर भारी पड़ा जनता का बैलेट, अन्य जिलों में शांतिपूर्ण रहा मतदान
Chhattisgarh First Phase Voting छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में 10 सीटों पर खत्म हुई वोटिंग, 10 सीटों पर 5 बजे तक होगा मतदान

छत्तीसगढ़ चुनाव के प्रथम चरण में आज 20 विधानसभा सीटों पर वोटिंग हुई. जगदलपुर जिले की तीनों विधानसभा सीटों पर कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान पूरा हुआ. इन 20 सीटों में से 10 सीटों पर सुबह 7 से 3 बजे तक मतदान हुआ. वहीं अन्य 10 विधानसभाओं में शाम 5 बजे तक मतदान होगा. जगदलपुर, बस्तर और चित्रकोट में मतदान जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details