बस्तर:बस्तर में रेल सुविधाएं बढ़ाए जाने और रेल से जुड़ी अन्य मांगों को लेकर आज बस्तरवासियों ने रेल रोको आंदोलन का आगाज (Bastar residents started rail roko movement) किया है. इस आंदोलन में भारी संख्या में लोग शामिल हुए. रावघाट परियोजना को जल्द पूर्ण किए जाने जैसी कुल 9 मांगों को लेकर बस्तरवासी आंदोलनरत (Demand for early completion of Rawghat project) हैं.
9 बिंदुओं के विषय में रेलवे प्रशासन ने अपना पक्ष रखा:आंदोलन के तहत लगभग एक हजार की संख्या में आंदोलनकारी जगदलपुर के रेलवे स्टेशन पहुंचे. जहां उन्होंने रेल रोकने संबंधी आयोजन की शुरुआत की. इस दौरान व्यवस्थाओं को संभालने के लिए पुलिस प्रशासन मुस्तैद रही. आंदोलन के शुरू होते ही रेलवे प्रशासन ने आंदोलनकारियों को एक पत्र दिया, जो वॉल्टियर रेल मंडल के डीआरएम द्वारा लिखा हुआ था. यह पत्र लिखित आश्वासन था, जिसमें रेल आंदोलन के सभी 9 बिंदुओं के विषय में रेलवे प्रशासन ने अपना पक्ष रखा था. इस पत्र में मांगों पर उच्चाधिकारियों और संबंधित विभागों को सूचित कराए जाने और कई मांगों पर सहमति भी रेलवे प्रशासन ने प्रदान की है. प्रशासन के लिखित आश्वासन के बाद आज का रेल रोको आंदोलन स्थगित कर दिया है.
बस्तरवासियों का रेल रोको आंदोलन यह भी पढ़ें:नारायणपुर में रावघाट परियोजना का ग्रामीणों ने किया विरोध, प्रोजेक्ट को बंद कराने की मांग
आंदोलनकारियों की मांगें:
- जगदलपुर को विशाखापट्टनम डिवीजन से रायगढ़ डिवीजन में ट्रांसफर किया जा रहा है, जिसका बस्तर की जनता पुरजोर विरोध करती है. मांग करती है कि जगदलपुर को विशाखापट्टनम डिवीजन में यथावत रखा जाए.
- रावघाट जगदलपुर रेल लाइन परियोजना का निर्माण रेलवे विकास निगम ने किया. बस्तर रेलवे प्राइवेट लिमिटेड से इरकॉन कंपनी को निलंबित किया जाए.भ्रष्ट अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की जाए.
- बंद पड़ी रावघाट जगदलपुर रेल लाइन परियोजना को जल्द शुरू किया जाए.
- दुर्ग जगदलपुर इंटरसिटी को फिर से शुरू किया जाए. इस ट्रेन का विस्तार देश की राजधानी दिल्ली तक किया जाए.
- कोरापुट तक आने वाली विभिन्न ट्रेनों का विस्तार जगदलपुर तक किया जाए.
- एनएमडीसी की तरह रेलवे सीएसआर मद का पैसा बस्तर संभाग को दिया जाए.
- जगदलपुर में मौजूद रेलवे हॉस्पिटल का उन्नयन कर सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में तब्दील किया जाए.
- जगदलपुर क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले संवेदनशील रेलवे क्रॉसिंग को चिन्हांकित कर ओवर ब्रिज या अंडर ब्रिज का निर्माण किया जाए.
- जगदलपुर रेल्वे स्टेशन को सर्वसुविधायुक्त मॉडर्न स्टेशन के रूप में विकसित किया जाए.
इन मांगों पर रेलवे प्रशासन ने दी सहमति:
- रावघाट जगदलपुर रेल लाइन परियोजना का निर्माण रेलवे विकास निगम के द्वारा किया जाए. बस्तर रेलवे प्राइवेट लिमिटेड से इरकॉन कंपनी को निलंबित किया जाए. भ्रष्ट अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की जाए.
- बंद पड़ी रावघाट जगदलपुर रेल लाइन परियोजना को जल्द शुरू किया जाए.
- दुर्ग जगदलपुर इंटरसिटी को पुनः प्रारंभ किया जाए और इस ट्रेन का विस्तार देश की राजधानी दिल्ली तक किया जाए.
- कोरापुट तक आने वाली विभिन्न ट्रेनों का विस्तार जगदलपुर तक किया जाए.
- जगदलपुर क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले संवेदनशील रेलवे क्रॉसिंग को चिन्हांकित कर ओवर ब्रिज या अंडर ब्रिज का निर्माण किया जाए.
- जगदलपुर रेलवे स्टेशन को सर्वसुविधायुक्त मॉडर्न स्टेशन के रूप में विकसित किया जाए.