छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

CM भूपेश के निर्देश पर अलर्ट मोड में बस्तर पुलिस, गांजा तस्करी रोकने के लिए बनाया ये प्लान - हाईटेक हुई बस्तर पुलिस

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) ने कलेक्टर कॉन्फ्रेंस के दौरान गांजा समेत नशे के कारोबार पर सख्ती से रोक लगाने के निर्देश दिए हैं. इसके बाद बस्तर पुलिस (Bastar Police) अलर्ट मोड पर आ गई है.

Bastar Police
बस्तर पुलिस

By

Published : Oct 24, 2021, 7:58 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

जगदलपुर: बस्तर में गांजा तस्करी के खिलाफ पुलिस के द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है. हर साल करोड़ों रुपए का गांजा बस्तर पुलिस की ओर से जब्त किया गया है. वहीं, हाल ही में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) की तरफ से कलेक्टर कॉन्फ्रेंस के दौरान गांजा समेत नशे के कारोबार पर रोक लगाने का निर्देश दिया. जिसके बाद हरकत में आई बस्तर पुलिस (Bastar Police) अलर्ट मोड पर है.

ओडिशा के मलकानगिरी में गांजे की खेती

गांजे की तस्करी रोकने के लिए अब 24 घंटे मोबाइल चेक पोस्ट सभी गाड़ियों पर नजर रखेगी. दरअसल, बस्तर से लगे पड़ोसी राज्य ओडिशा के मलकानगिरी में गांजे की खेती (Hemp cultivation in Malkangiri of Odisha) की जाती है और यहीं से गांजा की खरीदी कर तस्कर बस्तर के रास्ते राजधानी रायपुर और अन्य राज्यों में तस्करी का काम होता है. अब सीधे मुख्यमंत्री का आदेश मिलने के बाद बस्तर पुलिस तस्करी रोकने में अलर्ट हो गई है.

हाईटेक हुई बस्तर पुलिस

Jashpur Case का मास्टरमाइंड गांजा तस्कर पिंटू उर्फ कृष्णकांत गिरफ्तार

संदिग्ध वाहनों की ली जा रही तलाशी

हालांकि मुख्यमंत्री के आदेश के बाद अब तक बस्तर पुलिस ने गांजा तस्करी पर कोई बड़ी कार्रवाई नहीं की है. लेकिन जगदलपुर सीएसपी हेम सागर सिदार (Jagdalpur CSP Hem Sagar Sidar) का कहना है कि, शहर के सीमावर्ती इलाकों में बकायदा अब चौबीसों घंटे मोबाइल चेक पोस्ट तैनात किए गए हैं और लगातार इनके द्वारा संदिग्ध वाहनों की तलाशी भी की जा रही है.

6 करोड़ से अधिक रुपए का गांजा जब्त

सीएससपी ने बताया कि, हाल ही में बड़ी मात्रा में नगर नार थाना पुलिस ने एक ट्रक से 10 लाख रुपये का गांजा बरामद किया था. साथ ही चार लोगों को गिरफ्तार भी किया था. इससे पहले भी तस्करी के कई मामलों में पुलिस कार्रवाई कर चुकी है. उन्होंने बताया कि, अब तक बस्तर पुलिस की मुस्तैदी से 5 से 6 करोड़ से अधिक रुपए का गांजा पुलिस ने जब्त किया है. वहीं, 15 से अधिक लोगों को गांजा तस्करी के मामले में गिरफ्तार भी किया है. उनके कई लक्जरी वाहनों को भी जब्त किया गया है.

विपक्ष ने उठाया था मुद्दा

सीएसपी ने बताया कि मुख्यमंत्री का आदेश मिलने के बाद अब बस्तर पुलिस ने अतिरिक्त जवानों को तस्करी पर रोक के लिए तैनात किया है. इसके साथ ही अंतरराज्यीय गिरोह की धरपकड़ के लिए भी बकायदा पुलिस की स्पेशल टीम काम कर रही है. हाल ही में जशपुर के पत्थलगांव में गांजा तस्करों के द्वारा श्रद्धालुओं को कुचलने की घटना सामने आने के बाद विपक्ष ने इसे मुद्दा बनाया था. इस मामले में विपक्ष ने जमकर हंगामा किया. इसके बाद सीएम भूपेश ने राज्यस्तरीय एसपी आईजी कॉन्फ्रेंस के दौरान गांजा, शराब समेत नशीली वस्तुओं के अवैध कारोबार पर ठोस कार्रवाई के निर्देश दिए.

कवर्धा: 3 अंतरराज्यीय तस्कर 15 लाख के गांजा के साथ गिरफ्तार

लंबे समय से गांजे की हो रही तस्करी

पुलिस के आला अधिकारियों का दावा है कि, आदेश मिलने के बाद पुलिस पूरी तरह से पहले से ज्यादा मुस्तैद है. साथ ही गांजा तस्करों की धरपकड़ के लिए भी विशेष टीम गठित की गई है. छत्तीसगढ़ के बस्तर और सुकमा जिले से ओडिशा राज्य सटा है. बस्तर से होते हुए अंतरराज्यीय गांजा तस्कर (Interstate Hemp Smugglers) सक्रिय हैं. वह लंबे समय से गांजा की तस्करी कर रहे हैं. हालांकि बस्तर जिले के कई थानों और पुलिस चौकियों में बीते 2 सालों से लगातार गांजा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. राज्य सरकार से निर्देश मिलने के बाद बस्तर पुलिस और एहतियात बरतने की तैयारी कर रही है. इसी के तहत ओडिशा के सीमावर्ती इलाकों के मुख्य मार्गों पर चेकिंग प्वाइंट बना कर अलग से सुरक्षाबलों की तैनाती की जा रही है. बस्तर के अंदरूनी मार्गों पर भी मोबाइल पार्टियों की ओर से पेट्रोलिंग की जा रही है.

Last Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details