जगदलपुर:दिवाली के दौरान अपराधिक और असामाजिक गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए बस्तर पुलिस ने पूरी तैयारी कर ली है. त्योहार के बीच किसी भी तरह की अप्रिय घटना से निपटने के लिए पुलिस तैयार है. दरअसल, दिवाली के नजदीक आते ही शहरवासियों के साथ-साथ शहर से लगे इलाकों से लोग बड़ी संख्या में सामान खरीदने शहर पहुंच रहे हैं. त्योहार के दौरान अपराधिक गतिविधियों पर लगाम लगाने और लोगों की सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस पूरी तरह तैयार है.
जगदलपुर सीएसपी हेमसागर सिदार ने बताया कि त्योहार के दौरान असामाजिक गतिविधियों को रोकने के लिए बस्तर पुलिस की विशेष टीमें बनाई गई है. शहर के संभावित क्षेत्रों में पुलिस ने गश्त भी बढ़ा दी गई है, इसके साथ ही शहर के विभिन्न क्षेत्रों में शहर में आने-जाने वाले संदिग्ध लोगों पर नजर रखी जा रही है. त्योहार के दौरान अक्सर आपराधिक तत्व सक्रिय हो जाते हैं. इसकी रोकथाम के लिए बस्तर पुलिस ने भी कमर कस ली है.