बस्तर: जगदलपुर शहर के मेटगुड़ा जंगल में बीते दिनों हुए अंधे कत्ल की गुत्थी बस्तर पुलिस ने सुलझाई है. हत्या के मामले में पुलिस ने हत्यारे पति को गिरफ्तार किया है. एएसपी निवेदिता पॉल ने बताया कि 'बीते दिनों शहर के मेटगुड़ा जंगल मे अज्ञात महिला का शव संदिग्ध अवस्था में मिला था. इस मामले में जांच के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया. जिसके बाद घटनास्थल पर मिले तकनीकी साक्ष्य के आधार पर टीम ने कार्रवाई शुरू किया. संदेह के आधार पर मृत महिला के पति से कड़ी पूछताछ करने पर गला दबाकर हत्या करने का जुर्म आरोपी पति रवि ने स्वीकार किया. जिसके बाद पुलिस ने धारा 302 के तहत केस दर्ज करते हुए आरोपी पति को जेल भेज दिया है.
बस्तर में अंधे कत्ल की सुलझी गुत्थी, महिला का पति ही निकला हत्यारा - बस्तर क्राइम न्यूज
बस्तर पुलिस ने अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाई है. महिला का पति ही हत्यारा निकला है. पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार जेल भेज दिया है.
यह भी पढ़ें:दुर्ग में महादेव एप के जरिए ऑनलाइन सट्टेबाजी का खुलासा, 9 सटोरिये गिरफ्तार
ऐसे दिया था हत्या की वारदात को अंजाम:आरोपी पति और मृत महिला बीते 4 वर्षों से मेटगुड़ा के सुंदर नगर में रहा करते थे. शारदा अपने पति रवि के चरित्र पर हमेशा शक करती रहती थी. इसी बात को लेकर पति-पत्नी में लगातार विवाद होता रहता था. इस विवाद से के चलते रवि परेशान चल रहा था. इसलिए उसने अपनी पत्नी शारदा की हत्या करने का प्लान बनाया. घटना के दिन सुबह करीबन 7 बजे शौच करने के लिए घर से जंगल की तरफ मृत महिला निकली थी. उसी दौरान रवि उसके पीछे पीछे दूसरे रास्ते से जंगल पहुंच गया. इसके बाद रवि जंगल में जाकर छिप गया. और मौका पाते ही अचानक रवि ने शारदा पर हमला कर दिया.
रवि ने शारदा का गला दबाकर हत्या कर दी. हत्या करने के बाद रवि ने मृतिका की लाश को जंगल में छुपा कर वापस घर पहुंच गया. घर पहुंचते ही रवि ने कुछ समय के बाद मोहल्ले वासियों को गुमराह करते हुए बताया कि उसकी पत्नी सुबह शौच करने के लिए जंगल गई थी. जो अभी तक वापस नहीं आई है. इसके बाद रवि और मोहल्ले के लोग शारदा को ढूंढने के लिए जंगल की ओर चले गए. जहां शारदा की लाश मिली. लाश मिलते ही मोहल्ले के लोगों ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी थी.