छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बस्तर पुलिस ने जब्त की 970 किलो गांजा, 6 आरोपी गिरफ्तार - जब्त गांजे की कीमत 52 लाख

बस्तर पुलिस ने 970 किलो गांजा जब्त की है, जिसके साथ 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जब्त गांजे की कीमत तकरीबन 52 लाख रुपये है.

बस्तर पुलिस ने जब्त की 970 क्विंटल गांजा

By

Published : Aug 31, 2019, 8:28 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:56 AM IST

जगदलपुर: बस्तर पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने तीन अलग-अलग मामलो में गांजा की तस्करी कर रहे 6 आरोपियों को धर दबोचा है. आरोपियों के पास से 970 किलो गांजा जब्त किया है, जब्त गांजे की कीमत तकरीबन 52 लाख रूपये आंकी जा रही है.

बस्तर पुलिस ने जब्त की 970 किलो गांजा

सीएसपी हेमसागर सिदार ने जानकारी देते हुए बताया कि बस्तर चौकी के प्रभारी को मुखबिर से सूचना मिली थी कि उडीसा से तस्करों द्वारा रायपुर पासिंग की ट्रक से बडी मात्रा में गांजा उडीसा राज्य के कोरापुट से रायपुर ले जाया जा रहा है, जिसके बाद बस्तर चौकी के पास नाकेबंदी कर तलाशी लेने पर ट्रक में बने एक खुफिया केबिन से 650 किलो गांजा जब्त किया.

60 किलो गांजा जब्त
CSP ने बताया कि ट्रक ड्राईवर मौके से फरार हो गया है, लेकिन कंडक्टर को पुलिस ने गिऱफ्तार कर लिया है, इसके अलावा बस्तर चौकी में ही पुलिस द्वारा एक अन्य गांजा तस्करी के मामले में एक निजी कार से 60 किलो गांजा जब्त किया गया, और गांजे की तस्करी कर रहे तीन आरोपियों को पकडा गया. वहीं नगर नगरनार पुलिस ने भी नाकेबंदी कर एक वाहन से 260 किलो गांजा जब्त करने के साथ दो आरोपियो को गिरफ्तार किया है.

NDPS एक्ट के तहत कार्रवाई
मामले में CSP ने बताया कि सभी आरोपियों के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए रिमाण्ड में लिया गया है, सीएसपी ने बताया कि पुलिस गांजा तस्करों के खिलाफ अभियान चलाकर लगातार नाकेबंदी कर वाहनो की चेकिंग कर रही है, जिसके चलते पुलिस को गांजा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करने में सफलता मिल रही है.

Last Updated : Jul 25, 2023, 7:56 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details