जगदलपुर:बस्तर में नक्सलियों ने 28 जुलाई से 3 अगस्त तक शहीदी सप्ताह मनाने का ऐलान किया है. नक्सली अपने बंद को सफल बनाने की हर मुमकिन कोशिश कर रहे हैं. जहां संभाग के कुछ अंदरूनी इलाकों में बैनर-पोस्टर्स के जरिए नागरिकोंं में खौफ पैदा करने की कोशिश की गई है, वहीं अपने बंद के पहले ही दिन नारायणपुर जिले के करियामेटा में स्थित कैंप में ड्यूटी में तैनात जवान की गोली मारकर हत्या कर दी.
पढ़ें:नारायणपुर: CAF कैंप पर नक्सली हमला, एक जवान शहीद
28 जुलाई से 3 अगस्त तक शहीदी सप्ताह
दरअसल, नक्सली हर साल अपने शहीद साथियों की याद में 28 जुलाई से 3 अगस्त तक शहीदी सप्ताह मनाते हैं. इस वर्ष भी नक्सलियों ने 28 जुलाई से 3 अगस्त तक शहीदी सप्ताह मनाने का आह्वान किया है. नक्सलियों ने अपने बंद को सफल कराने जहां अंदरूनी इलाकों में बड़ी संख्या में बैनर पोस्टर लगाये हैं, वहीं दूसरी तरफ ग्रामीणों से इस बंद को सफल बनाने का आह्वान किया है. इधर, नक्सलियों ने अपने बंद के एक दिन पहले ही CAF के जवान को निशाना बनाते हुए उसकी गोली मारकर हत्या कर दी.
बस्तर संभाग में हाई अलर्ट
नक्सलियों के बंद के आह्वान के बाद बस्तर पुलिस ने समूचे बस्तर संभाग में हाई अर्लट घोषित कर दिया है. करियामेटा में हुई घटना के बाद अंदरूनी इलाकों में सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया गया है. बस्तर आईजी ने बताया कि नक्सलियों के बंद के मद्देनजर संभाग के सभी थानों और कैंपों में अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा सप्ताह भर ऑपरेशन भी तेज करने को कहा गया है. इस बंद के दौरान नक्सली किसी बड़ी वारदात को अंजाम न दे सकें, इसके लिए पुलिस को सतर्क रहने को कहा गया है और नक्सलियों के हर मूवमेंट पर नजर रखी जा रही है. दरअसल, नक्सली हर साल अपने शहीदी सप्ताह के दौरान बंद को सफल बनाने के लिए बस्तर में बड़ी वारदात को अंजाम देते आए हैं, ऐसे में बस्तर संभाग में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है.
लोन वर्राटू अभियान से बौखलाए नक्सली
नक्सलियों ने जिले के आमाबेड़ा इलाके में सेमर गांव के पास लकड़ी का बना हुआ स्मारक लगाया था. जिसमें उन्होंने कुछ नाम भी लिखे थे. नक्सली दंतेवाड़ा पुलिस की तरफ से चलाए जा रहे 'लोन वर्राटू अभियान' से बौखलाए हुए हैं. 'लोन वर्राटू अभियान' के तहत नक्सलियों को मूल धारा से जोड़ने की पहल की जा रही है और इस अभियान में पुलिस को सफलता भी मिल रही है. इस अभियान से प्रभावित होकर नक्सली मुख्यधारा में लौट रहे हैं.