जगदलपुर: बस्तर जिले में लगाए गए लॉकडाउन के नियमों का कड़ाई से पालन कराने के लिए बस्तर पुलिस सख्त नजर आ रही है. अब बेवजह घर से बाहर घूम रहे लोगों की शहर के मुख्य चौक-चौराहों में कोरोना जांच के साथ ही उनकी गाड़ियों को जब्त किया जा रहा है. बस्तर एसपी दीपक झा ने सभी थाना प्रभारियों को बेवजह बाहर घूमने वाले लोगों के वाहनों को जब्त कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. जिसके बाद से पुलिस लगातार लोगों की धरपकड़ में लगी हुई है.
शहर के कोतवाली थाना, बोधघाट और परपा थाना में लगातार जब्त वाहनों को खड़ा किया जा रहा है. लॉकडाउन के बाद ही सभी वाहनों को छोड़ने के आदेश बस्तर एसपी ने जारी किए हैं.
26 अप्रैल तक लॉकडाउन
बस्तर में कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए 15 अप्रैल से 26 अप्रैल तक टोटल लॉकडाउन लगाया गया है. इस दौरान केवल इमरजेंसी सेवा और मेडिकल के लिए ही लोगों को अपने घरों से बाहर निकलने की इजाजत दी गई है. लेकिन देखा जा रहा है कि शहर में ऐसे भी लोग हैं जो बेवजह बाहर घूमने निकल रहे हैं. इन लोगों पर सख्त से सख्त कार्रवाई करने के लिए जिला प्रशासन ने शहर के मुख्य चौक-चौराहों पर ऐसे लोगों की कोरोना जांच करने के साथ ही अब पुलिस इनकी गाड़ियों को जब्त भी कर रही है.
पुलिस ने जब्त की गाड़ियां बस्तर में बिना कोरोना टेस्ट के नहीं मिलेगी बाहर वालों को एंट्री, जवान भी होंगे क्वॉरंटाइन
200 से ज्यादा गाड़ियों पर कार्रवाई
ASP ओमप्रकाश शर्मा ने बताया कि अब तक बोधघाट और कोतवाली थाना मिलाकर 200 से ज्यादा गाड़ियों को जब्त करने की कार्रवाई की गई है. इन सभी गाड़ियों को लॉकडाउन के बाद ही छोड़ा जाएगा. ASP ने कहा कि लॉकडाउन के बाद से ही लगातार बेवजह बाहर निकलने वाले लोगों को समझाइश दी जा रही थी. लेकिन इसके बाद भी कुछ लोग लापरवाही से बाज नहीं आ रहे थे. जिसके बाद बस्तर SP के निर्देश पर बेवजह बाहर घूमने वाले लोगों की गाड़ियों को जब्त करने की कार्रवाई की जा रही है.