जगदलपुर: शहर के वृन्दावन कॉलोनी मार्ग में सराफा व्यापारी से बंदूक की नोक पर हुए लूट की वारदात को 6 दिन बीत चुके हैं. लेकिन बस्तर पुलिस अब तक लुटेरों का कोई सुराग नहीं लगा पाई है. साइबर एक्सपर्ट के टीम के साथ ही शहर के पूरे cctv खंगालने के बावजूद भी पुलिस के हाथ अब तक कोई सुराग नहीं लग सका है. बस्तर पुलिस द्वारा इन लुटेरों को पकड़ने के लिए पुलिस की 5 अलग-अलग टीम बनाए जाने के बावजूद भी टीम के द्वारा कोई उपलब्धता हासिल नहीं हुई है. लिहाजा बस्तर एसपी जितेंद्र सिंह मीणा ने लुटेरों की जानकारी देने वाले व्यक्ति को 10 हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की है. साथ ही जानकारी देने वाले का नाम भी गोपनीय रखने की बात कही है.
दरअसल बीते 18 जुलाई की शाम करीब साढ़े 8 बजे सराफा व्यापारी वृंदावन कॉलोनी मार्ग पर अपने ज्वेलर्स शॉप से घर जा रहा था. इसी दौरान दो बाइक में सवार चार युवकों ने बंदूक की नोक पर 500 ग्राम सोना और 80 हजार रुपये लूट लिए.साथ ही व्यापारी पर एक के बाद एक तीन फायरिंग भी की. हालांकि फायरिंग में व्यापारी की जान बच गई. लुटेरे मौके से फरार होने में कामयाब हो गए. इधर घटना के बाद खुद बस्तर के sp ने घटनास्थल का मुआयना किया और पिछले 5 दिनों से लगातार लुटेरों की खोजबीन भी पुलिस के द्वारा की जा रही है. बावजूद इसके अब तक कोई जानकारी पुलिस को नहीं मिल पाई है.