जगदलपुर:टैक बैक योर प्रॉपर्टी अभियान (take back your property) अभियान के तहत बस्तर पुलिस ने अलग-अलग जगहों से 207 गुम हुए मोबाइल को ढूंढ निकाला है. सभी मोबाइलों को साइबर सेल की मदद से खोजा गया है. मंगलवार को बस्तर एसपी दीपक झा ने अपने कार्यालय में गुम हुए मोबाइल फोन के मालिकों को बुलाकर उन्हें उनका मोबाइल सौंपा. खोजे गए मोबाइल की कीमत 25 लाख रुपए है.
कुछ महीनों में जिले में 70 से अधिक मोबाइल हुए थे गुम
जिले में लगातार मोबाइल गुम होने और चोरी होने की शिकायत अलग-अलग थानों में मिल रही थी. ज्यादातर शहरी क्षेत्र के थानों में पिछले कुछ महीनों में 70 से अधिक मोबाइल के गुम होने की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई गई थी. शिकायत के आधार पर लगातार बस्तर पुलिस साइबर सेल टीम की मदद से गुम हुए फोन को ढूंढ निकालने में लगी हुई थी. जिसके बाद साइबर सेल की मदद से अब तक गुम हुए 207 मोबाइल फोन्स पुलिस ने अलग अलग इलाकों से ढूंढ निकाला. बस्तर एसपी ने सभी मोबाइल फोन मालिकों को उनके फोन सौंप दिया. इस दौरान अपना गुम हुआ मोबाइल मिलने से फोन मालिकों में काफी खुशी दिखी. सभी ने बस्तर पुलिस का धन्यवाद किया.