बस्तर:बस्तर पुलिस ने ऑनलाइन फ्रॉड के दो मामलों में जगदलपुर एसपी निवेदिता पॉल ने बताया कि "बीते दिनों बस्तर कोतवाली थाना में ऑनलाइन फ्रॉड के दो अलग अलग मामले (online Froud case in Jagdalpur) दर्ज हुए थे. जिसके बाद तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपियों की मौजूदगी झारखंड के रांची व देवघर जिले में दिखी. जिस पर तत्काल कार्रवाई करते हुए बस्तर पुलिस की विशेष टीम को झारखंड रवाना किया गया." Jagdalpur online Froud case
जगदलपुर ऑनलाइन फ्रॉड का मामला, झारखंड से चार आरोपी गिरफ्तार
Jagdalpur online Froud case बस्तर पुलिस को ऑनलाइन फ्रॉड मामले में एक और बड़ी सफलता (Bastar police big action on online Froud) मिली है. बस्तर पुलिस ने दो अलग अलग मामलों में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिनमें 1 युवती भी शामिल हैं. जिन्होंने लगभग 1 लाख 50 हजार रुपये की ठगी बैंक कर्मचारी और बीएसएनएल वेरिफिकेशन एजेंट बनकर किया था.
यह भी पढ़ें:कस्टमर केयर एजेंट बनकर करवाता था चेक बुक इश्यू, बिहार से 4 आरोपी गिरफ्तार
आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा:जगदलपुर एसपी निवेदिता पॉल ने बताया कि "पुलिस टीम (Bastar police) ने लोकेशन पर दबिश देकर अलग अलग जिलों से चार आरोपियों को धर दबोचा है. जिन्होंने ऑनलाइन तरीके से फ्रॉड करने का जुर्म स्वीकार किया है. आरोपियों में से दो रांची और दो देवघर झारखंड के निवासी हैं. सभी चारों आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर उन्हें अदालत में पेश किया गया. जहां कोर्ट ने आरोपियों को न्यायिक रिमांड में भेज दिया है."