बस्तर:बस्तर जिले में लगातार ऑनलाइन ठगी के मामले लगातार बढ़ रहे (Thugs of Bastar arrested from Bihar) हैं. दो मामलों में ऑनलाइन ठगी करने वाले 4 शातिर आरोपियों को बस्तर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दोनों ही मामलों में 8 लाख 87 हजार रुपये की ठगी की गई है.
इस तरह करते थे ठगी:इस मामले में मीडिया से मुखातिब हो सीएसपी हेमसागर सिदार ने बताया कि एयरटेल कंपनी में जॉब दिलाने और इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल एजेंसी दिलाने के नाम पर ये ठग ठगी करते थे. जगदलपुर के सुमित जैन और वैभव गोयल से लाखों रुपये ठगी करने की शिकायत मिली थी, जिसके बाद दोनों मामलों में केस दर्ज कर टीम गठित कर जांच शुरू की गई. जिसके बाद टीम को आरोपियों की तलाश के लिए बिहार रवाना किया गया था.