छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर 7 दुकान संचालकों समेत 71 लोगों पर कार्रवाई

जगदलपुर में लॉकडाउन के बीच नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है. शनिवार शाम 7 दुकानदारों और बिना मास्क के घूम रहे 71 लोगों पर बस्तर पुलिस ने कार्रवाई की है.

Bastar police action
7 दुकान और 71 लोगो पर कार्रवाई

By

Published : Jul 26, 2020, 6:10 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

जगदलपुर: कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले को देखते हुए कई जिलों में लॉकडाउन किया गया है. 23 जुलाई से 30 जुलाई तक जारी इस लॉकडाउन में नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई जारी है. शनिवार शाम 7 बजे दुकानदारों और बिना मास्क के घूम रहे 71 लोगों पर बस्तर पुलिस ने कार्रवाई की है.

बस्तर पुलिस की प्रेस विज्ञप्ति

इसी प्रकार विभिन्न मार्गों पर बिना मास्क लगाए घूमने वालों पर थाना कोतवाली में 39 और थाना बोधघाट में 32 लोगों पर कार्रवाई की गई है. सीएसपी ने जानकारी देते हुए बताया कि लॉकडाउन के तय समय 5 बजे के बाद कई संचालक अपनी दुकानें खोल कर व्यवसाय में जुटे थे. इसे लॉकडाउन का उल्लंघन मानते हुए कोतवाली थाना क्षेत्र में 4 और बोधघाट थाना क्षेत्र में 3 दुकान संचालकों के खिलाफ कार्रवार्ई की गई है.

पढ़ें :राजस्थान के सियासी दंगल को लेकर छत्तीसगढ़ के नेताओं का हल्लाबोल, ट्विटर पर #SpeakUpForDemocracy अभियान

सीएसपी ने कहा कि आगे भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी. यदि कोई व्यक्ति बिना मास्क के घूमते पाया गया तो उस पर कार्रवाई की जाएगी. इसी तरह शाम 5 बजे के बाद अपनी अपनी संस्थानें खुली रखने वाले व्यापारियों के खिलाफ भी पुलिस कार्रवाई करेगी.

इन जिलों में जारी है लॉकडाउन

  • रायपुर में 22 जुलाई से 28 जुलाई तक लॉकडाउन
  • दुर्ग में 22 से 28 जुलाई तक लॉकडाउन
  • कोरबा में 22 जुलाई से 28 जुलाई तक लॉकडाउन
  • बेमेतरा जिले में 22 जुलाई से 4 अगस्त तक लॉकडाउन
  • दंतेवाड़ा में 23 जुलाई से लॉकडाउन
  • अंबिकापुर में 22 जुलाई से लॉकडाउन
  • बलौदाबाजार में 22 जुलाई से 28 जुलाई रात तक लॉकडाउन
  • जगदलपुर में 23 जुलाई से लॉकडाउन
  • राजनांदगांव में 23 जुलाई रात से 29 जुलाई तक लॉकडाउन का फैसला
  • बिलासपुर में 23 जुलाई से लॉकडाउन का फैसला
  • जांजगीर-चांपा में 24 जुलाई से लॉकडाउन
  • रायगढ़ और जशपुर में 22 जुलाई से आंशिक लॉकडाउन
Last Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details