Bastar News: डिमरापाल अस्पताल पहुंची दिल्ली से डॉक्टरों की टीम
Bastar News बस्तर के अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लेने दिल्ली से डॉक्टरों की टीम पहुंची. अस्पताल के मरीजों से भी बाहर से आए डॉक्टरों ने बात की.
जगदलपुर: बस्तर संभाग सबसे बड़े मेडिकल कॉलेज और अस्पताल डिमरापाल में दिल्ली से 3 सदस्यीय जांच टीम पहुंची. टीम ने स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर करने और अस्पताल की साफ सफाई को लेकर निरीक्षण किया. इस दौरान अस्पताल में एमआईसीयू, सर्जरी वार्ड के साथ ही अन्य वार्डों का भी निरीक्षण कर टीम ने मरीजों का हालचाल भी लिया.
डिमरापाल अस्पताल में दिल्ली की टीम: दिल्ली से पहुंची टीम डिमरापाल अस्पताल पहुंचने के बाद सबसे पहले एमरजेंसी वार्ड में पहुंची. जहां आपातकालीन वार्ड की व्यवस्था देखने के बाद डॉक्टरों से वार्ड की स्थिति के साथ ही रोजाना पहुंचने वाले मरीजों की जानकारी ली. इसके अलावा डॉक्टरों की टीम ने कोविड वार्ड, ऑपरेशन वार्ड का भी निरीक्षण करके ऑपरेशन स्टॉफ से बात की.
अस्पताल में साफ सफाई को लेकर चर्चा:स्वच्छता को लेकर अस्पताल के निरीक्षण के बाद दिल्ली की मेडिकल टीम ने अस्पताल के सेमिनार हॉल में एक मीटिंग भी ली. जिसमें स्वच्छता को लेकर विशेष चर्चा की गई. निरीक्षण टीम में पंजाब भटिंडा के एफएएमएस डॉक्टर एके गुप्ता, डॉक्टर पार्थ, मनीष कुमार सीनियर मैनेजर पब्लिक हेल्थ व परिधि सिंह पहुंची.
बस्तर में स्वास्थ्य सुविधा लचर है. यहां के ग्रामीणों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा के लिए जद्दोजहद करनी पड़ती है. सड़कें नहीं होने के कारण परिजन मरीजों को कांवड़ में उठाकर अस्पताल पहुंचाते हैं. लेकिन अस्पताल पहुंचने के बाद भी मरीजों को कई बार ठीक से इलाज नहीं मिल पाता. अब देखना होगा कि डॉक्टरों की टीम के इस दौरे के बाद डिमरापाल अस्पताल में क्या कुछ सुधार होगा.