बस्तर: छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव को कुछ ही दिन शेष रह गए हैं. पूरे प्रदेश में आचार संहिता की लागू होते ही प्रशासनिक अमले ने तेजी से जांच पड़ताल शुरू कर दी है. चुनाव को लेकर बस्तर पुलिस ने पूरी तरह तैयारी कर ली है. सुबह से लेकर देर शाम तक बस्तर जिले के कई इलाकों में गश्त जारी है. छत्तीसगढ़ और उड़ीसा के सीमावर्ती इलाके में खास निगरानी रखी जा रही है.
कलेक्टर और एसपी देर रात तक कर रहे निरीक्षण:विधानसभा चुनाव के चलते बस्तर कलेक्टर और एसपी एक्टिव हैं. पिछले दो दिनों से लगातार देर रात तक छत्तीसगढ़ और उड़ीसा के सीमावर्ती इलाके में पुलिस सुरक्षा को लेकर दोनों अधिकारी निरीक्षण कर रहे हैं. जगदलपुर सीएसपी विकास कुमार ने बताया, "केंद्रीय चुनाव आयोग के दिशानिर्देश पर राज्य और जिले के सीमावर्ती इलाकों में चेकिंग पोस्ट लगाने और फ्लाइंग स्कॉर्ट लगाया गया है. इसके अलावा नाके पर वीडियोग्राफी भी किया जा रहा है. ताकि सभी कार्य पारदर्शिता के साथ हो सके."