छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

BJP No Confidence Motion Fails: फ्लोर टेस्ट से पहले ही जगदलपुर महापौर के खिलाफ भाजपा का अविश्वास प्रस्ताव फेल, कलेक्टर ने किया खारिज

BJP No Confidence Motion Fails चुनावी साल में भाजपा को जगदलपुर में बड़ा झटका लगा है. कांग्रेस की महापौर के खिलाफ भाजपा पार्षद दल की ओर से लाया गया अविश्वास प्रस्ताव फ्लोर टेस्ट होने से पहले ही फेल हो गया. इससे नाराज भाजपाइयों ने कांग्रेस पर भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने का आरोप लगाया है.

BJP No Confidence Motion Fails
जगदलपुर महापौर के खिलाफ भाजपा का अविश्वास प्रस्ताव फेल

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Aug 29, 2023, 11:00 PM IST

जगदलपुर महापौर के खिलाफ भाजपा का अविश्वास प्रस्ताव फेल

बस्तर:संभाग के इकलौते नगर निगम जगदलपुर में महापौर सफिरा साहू के खिलाफ भाजपाइयों का अविश्वास प्रस्ताव वाला दांव धराशायी हो गया है. बस्तर कलेक्टर ने मंगलवार को इस प्रस्ताव को पूरी तरह से ख़ारिज कर दिया है. दरअसल 5 बिंदुओं पर भाजपा पार्षद दल महापौर सफिरा साहू के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया था. इसका सम्मिलन 29 अगस्त को जगदलपुर कलेक्ट्रेट कार्यालय में होना था. इसके लिए भाजपा पार्षद दल मंगलवार को कार्यालय से पैदल रैली निकालकर कलेक्ट्रेट कार्यालय भी पहुंचे. लेकिन इस प्रक्रिया में कांग्रेस की महापौर, निगम अध्यक्ष व अन्य पार्षद आए ही नहीं. इसके कारण कलेक्टर ने प्रस्ताव को सिरे से खारिज कर दिया.

भाजपाइयों ने महापौर पर लगाया मैदान छोड़कर भागने का आरोप:निगम के नेता प्रतिपक्ष संजय पांडेय ने बताया कि, "कुछ समय पहले महापौर के खिलाफ भाजपा पार्षद दल की ओर से पांच बिंदुओं पर भ्रष्टाचार का अविश्वास प्रस्ताव दिया गया था. महापौर को भ्रष्टाचार का उत्तर सदन में उपस्थित रहकर देना चाहिए था. लेकिन महापौर सफिरा साहू ने अपनी निश्चित हार जानी और पूरे पार्षदों को लेकर जंग करने की बजाय कायरता से भाग जाना उचित समझा."

एक दिन पहले महापौर सफिरा साहू कह रहीं थी कि कांग्रेस के सभी पार्षद एक साथ हैं. लेकिन कांग्रेस पार्टी के प्रमोद दुबे ने बंद कमरे में एक-एक पार्षदों की नब्ज टटोली तब उन्हें पता चला कि महापौर के साथ कोई पार्षद नहीं है. इसके चलते कांग्रेस की लाज बचाने के लिए भ्रष्टाचारी महापौर सफिरा साहू का समर्थन करते हुए सभी पार्षद दल को मुख्यमंत्री के पास लेकर गए. जिस प्रकार से उत्तर देने के बजाय मैदान छोड़कर महापौर भाग गए हैं. यह स्पष्ट करता है कि उन्होंने अपना गुनाह कबूल कर लिया है. -संजय पांडेय, नेता प्रतिपक्ष

सावन के आखिरी सोमवार में भोलेनाथ की शरण में सीएम भूपेश बघेल
ईडी की कार्रवाई के विरोध में कांग्रेस का प्रदर्शन,रमन सरकार के दौरान हुए घोटालों की जांच की मांग
सीएम भूपेश बघेल का बयान सिर्फ पाटन ही नहीं,पूरे छत्तीसगढ़ में ईडी और आईटी लड़ेगी चुनाव


कलेक्टर ने कही कोरम पूरा न होने की बात:बस्तर कलेक्टर विजय दयाराम ने निर्धारित कोरम पूरा न होने की बात कही. साथ ही अविश्वास प्रस्ताव खारिज करने की जानकारी दी.

अविश्वास प्रस्ताव को लेकर आज 3 बजे विशेष सम्मिलन आहूत किया गया था, जिसमें भाजपा के 19 पार्षद उपस्थित हुए. वहीं महापौर सहित 29 पार्षद अनुपस्थित रहे. अविश्वास प्रस्ताव के हिसाब से कोरम पूरा होना जरूरी है. कोरम पूरा नहीं होने के अभाव में भाजपा के अविश्वास प्रस्ताव को खारिज करके निरस्त किया गया है. -विजय दयाराम, कलेक्टर, बस्तर

अविश्वास प्रस्ताव खारिज होने से भाजपा पार्षदों में गुस्सा है. कांग्रेस पर भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने का भी आरोप भाजपा पार्षदों ने लगाया. हालांकि इस पर कांग्रेस की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आ पाई है. अब देखना ये है कि भाजपा पार्षद महापौर को घेरने के लिए कौन सा रास्ता अख्तियार करते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details