छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Bastar News: बस्तर कमिश्नर ने रोकी छात्रावास अधीक्षकों की वेतन वृद्धि, मंडल संयोजक निलंबित - बस्तर विकासखंड

हाॅस्टल में सुविधाओं की कमी और साफ सफाई न मिलने पर बस्तर कमिश्नर ने मंगलवार को 2 छात्रावास अधीक्षकों का वेतन रोकने का निर्देश दिया है. वहीं कन्या आश्रम केशरपाल को 5 साल बाद भी नए भवन शिफ्ट न करने पर मंडल संयोजक को निलंबित कर दिया. Lack of facilities in hostel

Bastar commissioner inspecting the hostel
छात्रावास का निरीक्षण करते बस्तर कमिश्नर

By

Published : Feb 1, 2023, 1:05 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

बस्तर:जिले के आश्रम छात्रावासों से लगातार मिल रही शिकायतों को देखते हुए बस्तर कमिश्नर श्याम धावड़े मंगलवार को अचानक बस्तर विकासखंड के छात्रावासों का आकस्मिक निरीक्षण करने पहुंच गए. साफ सफाई की अनदेखी मामले में 2 हाॅस्टल अधीक्षक सहित बस्तर के प्रभारी मंडल संयोजक के 2 दिन का वेतन रोकने का निर्देश दिया. कन्या आश्रम केशरपाल का नया भवन पांच साल से बनकर तैयार है. नए भवन में छात्रावास शिफ्ट न कराने पर कमिश्नर ने मंडल संयोजक शिव ठाकुर को निलंबित कर दिया.

पीने के पानी तक की नहीं थी व्यवस्था:बस्तर विकासखंड मुख्यालय के शासकीय पोस्ट और प्री मैट्रिक बालक छात्रावास, आदिवासी कन्या आश्रम शाला विश्रामपुरी, कन्या छात्रावास केशरपाल, प्री और पोस्ट बालक छात्रावास के निरीक्षण में कई खामियां मिलीं. बस्तर विकासखंड मुख्यालय के शासकीय पोस्ट और प्री मैट्रिक बालक छात्रावास में साफ सफाई अभाव था. पीने के पानी तक की उचित व्यवस्था नहीं थी. कमिश्नर ने दोनों अधीक्षकों और बस्तर के प्रभारी मंडल संयोजक के दो दिन की वेतन वृद्धि रोकने के निर्देश दिए. साथ ही व्यवस्था को एक सप्ताह में दुरुस्त करने का अल्टीमेटम दिया.

chhattisgarh weather report: छत्तीसगढ़ में मौसम हुआ सुहाना, दिन में हल्की गर्मी के साथ रात में पड़ रही हल्की ठंड

कमेटी से कराएंगे सीसी सड़क निर्माण की जांच:कमिश्नर ने बस्तर विकासखंड मुख्यालय स्थित शासकीय पोस्ट और प्री मैट्रिक बालक छात्रावास परिसर में बने सीसी सड़क की गुणवत्ता की जांच कमेटी के माध्यम से कराने का निर्देश दिया. कमिश्नर ने छात्रों से खेल-सामग्री, पढ़ाई की व्यवस्था को लेकर जानकारी ली. बच्चों ने बताया कि "3 साल से उन्हें खेलने के लिए किट ही नहीं मिली है." कमिश्नर ने अधीक्षक को तत्काल खेल सामग्री देने के निर्देश दिए.


इसलिए निलंबित किए गए मंडल संयोजक:निरीक्षण में कमिश्नर ने विश्रामपुरी के कन्या आश्रम में पानी की व्यवस्था दुरुस्त करने का निर्देश दिया. कन्या आश्रम केशरपाल को नए भवन में एक सप्ताह में शिफ्ट कराने के लिए आदिवासी विकास विभाग के अधिकारी को निर्देशित किया. कन्या आश्रम केशरपाल का नया भवन पांच साल से बनकर तैयार है. लेकिन नए भवन में छात्रावास शिफ्ट नहीं कराने पर कमिश्नर ने मंडल संयोजक शिव ठाकुर को निलंबित करने के साथ ही सब इंजीनियर का दो वेतन वृद्धि रोकने का निर्देश दिया. छात्रावास की व्यवस्था के लिए सहायक आयुक्त को स्पष्टीकरण देने को कहा.

Last Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details