Amit Shah In Bastar: मिशन बस्तर पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, क्या है सियासी रणनीति, जानिए - Chhattisgarh Election 2023
Amit Shah In Bastar केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज मिशन बस्तर पर हैं. छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 में बस्तर की 12 सीटों पर सियासी घमासान है. फिलहाल सभी 12 सीटों पर कांग्रेस का कब्जा है, लिहाजा भाजपा के लिए बस्तर की सियासी जंग चुनौती है. ऐसे में कार्यकर्ताओं को रिचार्ज करने और वोटरों को रिझाने के लिए अमित शाह का यह दौरा काफी अहम माना जा रहा है.. Chhattisgarh Election 2023
बस्तर: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के लिए पहले चरण का मतदान बस्तर संभाग में 7 नवंबर को होना है. सभी पार्टियों ने अपने प्रत्याशियों के नाम भी घोषित कर दिये हैं. सभी प्रत्याशी पहले चरण के लिए अपना नामांकन फॉर्म दाखिल कर रहे हैं. इसी क्रम में आज जगदलपुर विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी का नामांकन दाखिल होना है. नामांकन रैली में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी शामिल हो रहे हैं.
अमित शाह आमसभा को करेंगे संबोधित: जगदलपुर विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी किरण देव आज अपना नामांकन फॉर्म दाखिल करेंगें. इस दौरान बीजेपी ने जगदलपुर में नामांकन रैली और आम सभा रखा है. अमित शाह बस्तर के ऐतिहासिक लालबाग मैदान में आयोजित आमसभा को संबोधित करेंगे.
शाह के आम सभा की तैयारियां पूरी: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज एकदिवसीय प्रवास पर जगदलपुर आ रहे हैं. अमित शाह के आमसभा की तैयारियां भाजपा ने पूरी कर ली है. आम सभा के लिए सभी इंतजाम किए गए हैं. 20 हजार कुर्सियों का सीटिंग अरेंजमेंट भी किया गया है. एक डोम भी बनाया गया है. हालांकि आचार संहिता की वजह से छोटा मंच तैयार किया गया है.
केंद्रीय मंत्री गुरुवार लालबाग मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे. 1.15 बजे से 1.45 बजे तक लालबाग में ही लंच करेंगे. फिर सड़क मार्ग से दंतेश्वरी एयरपोर्ट पहुंचेंगे. एयरपोर्ट से 1.55 बजे कोंडागांव के लिए हेलीकॉप्टर के माध्यम से रवाना होंगे. वे 2.30 बजे से 3.30 बजे तक कोंडागांव के पुलिस मैदान में जन सभा व नामांकन रैली में शामिल होंगे. 3.40 बजे कोंडागांव से हेलीकॉप्टर के माध्यम से 4.05 बजे जगदलपुर एयरपोर्ट पहुंचे. जहां से 4.10 बजे विशेष विमान से दिल्ली के लिए रवाना होंगे.