जगदलपुर: 25 मई 2013 को झीरम घाटी में हुए नक्सली हमले को 7 साल पूरे हुए. शहीदों को याद करते हुए सांसद दीपक बैज कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ घटना स्थल पहुंचे थे. यहां बने शहीद स्मारक पर माल्यार्पण कर कांग्रेसियों ने शहीदों को नमन किया. घटना स्थल पर बस्तर सांसद दीपक बैज समेत स्थानीय कांग्रेसी नेताओं ने घटना के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की है. साथ ही 2 मिनट का मौन धारण कर इस घटना के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की.
सांसद दीपक बैज साथियों के साथ पहुंचे झीरम शहादत स्थल, दी श्रद्धांजलि - दीपक बैज ने शहीदों को याद किया
झीरम के शहीदों को याद करते हुए सांसद दीपक बैज कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ झीरम हमले के घटना स्थल पर बने शहीद स्मारक पहुंचे.
पढ़ें: बस्तर: झीरम हमले के 7 साल बाद भी ना स्मारक बना न मिला न्याय
25 मई 2013 का वो दिन छत्तीसगढ़ के इतिहास में काले दिनों में से एक है. घटना दरभा के झीरम घाटी में हुई थी. नक्सलियों ने क्रूरता से कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा के दौरान हमला कर कांग्रेस के कई बड़े दिग्गज नेता समेत जवानों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं की हत्या कर दी थी. इस हमले में तत्कालीन कांग्रेस के कई बड़े नेता शहीद हुए थे. छत्तीसगढ़ में 25 मई को झीरम श्रद्धांजलि दिवस मनाया गया. नक्सलियों ने कांग्रेस के तत्कालीन प्रदेश अध्यक्ष नंदकुमार पटेल, पूर्व केंद्रीय मंत्री विद्याचरण शुक्ल, महेंद्र कर्मा, उदय मुदलियार सहित कई बड़े नेताओं को मौत के घाट उतार दिया था.