जगदलपुर: नगरनार में निर्माणाधीन NMDC स्टील प्लांट को डीमर्जर किए जाने के विरोध में बीते 26 अक्टूबर से स्टील प्लांट के सामने मजदूर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हैं. मजदूर संगठन को समर्थन देने गुरुवार को बस्तर सांसद दीपक बैज, जगदलपुर विधायक रेखचंद जैन, बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल और नारायणपुर विधायक चन्दन कश्यप समेत सभी कांग्रेस के जनप्रतिनिधि धरना स्थल पहुंचे. दरअसल, लगभग 23 हजार करोड़ की से बन रहे बस्तर के पहले स्टील प्लांट से बस्तर के बेरोजगार युवाओं और ग्रामीणों को काफी उम्मीदें थीं. लेकिन प्लांट के शुरू होने पहले ही इसे निजी हाथों में सौंपने की सुगबुगाहट शुरू हो गई और अब इसे एनएमडीसी से डि-मर्जर कर दिया गया है.
यह फैसला केंद्र सरकार का है और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार इसका पुरजोर विरोध कर रही है. बस्तर के स्थानीय जनप्रतिनिधि लगातार यहां सक्रिय मजदूर संगठन के विरोध का समर्थन करने पहुंच रहे हैं. इससे पहले भी छत्तीसगढ़ के उद्योग मंत्री कवासी लखमा के बेटे और सुकमा जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश कवासी ने भी डी-मर्जर का विरोध करते हुए धरना प्रदर्शन किया था.