जगदलपुर: चित्रकोट विधानसभा उपचुनाव को लेकर क्षेत्रवासियों में खासा उत्साह देखने को मिला. वहीं लोकतंत्र के इस महापर्व में चित्रकोट के पूर्व विधायक और वर्तमान बस्तर सांसद दीपक बैज भी अपने परिवार समेत अपने गृह ग्राम गढ़िया में मतदान करने पहुंचे और कांग्रेस के पक्ष में चुनाव जीतने का दावा किया.
बस्तर सांसद ने पत्नी के साथ किया मतदान, कहा-कांग्रेस के पक्ष में है चुनाव - सांसद दीपक बैज चित्रकोट उपचुनाव
चित्रकोट के पूर्व विधायक और वर्तमान बस्तर सांसद दीपक बैज भी अपने परिवार समेत अपने गृह ग्राम गढ़िया में मतदान करने पहुंचे और कांग्रेस के पक्ष में चुनाव जीतने का दावा किया.
बस्तर सांसद दीपक बैज ने कहा कि, '2013 में जिस तरह से उन्होंने 12000 मतों के अंतर से चुनाव जीता था और 2018 में 17 हजार मतों से उन्होंने भाजपा प्रत्याशी लच्छूराम कश्यप को हराया था. उसी तरह से इस चुनाव में भी कांग्रेस के प्रत्याशी राजमन बेंजाम भी इस बार 30 हजार मतों के अंतर से चुनाव जीतेंगे.'
उन्होंने कहा कि, 'प्रदेश में 15 साल भाजपा सरकार के रहते उन्होंने कई स्थानीय मुद्दों को लेकर विधानसभा में आवाज उठाया और विधानसभा क्षेत्र में ग्रामीणों की कुछ हद तक समस्या दूर की और इसी का फायदा 2018 विधानसभा चुनाव में मिला और और कांग्रेस की सरकार बनी. निश्चित रूप से इस चुनाव में भी कांग्रेस की जीत सुनिश्चित है.'