छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रासायनिक खाद मामले में लखेश्वर बघेल ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना - केंद्र सरकार पर साधा निशाना

बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल ने रासायनिक खाद के दामों में बढ़ोतरी को लेकर केंद्र सरकार की निंदा की है.

Bastar mla Lakeshwar Baghel targeted central government
mla लखेश्वर बघेल

By

Published : May 12, 2021, 11:03 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

जगदलपुर: बस्तर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष और बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधा है. रासायनिक खाद के दामों में बढ़ोतरी को लेकर उन्होंने केंद्र सरकार की निंदा की है. उन्होंने कहा कि किसान इस समय सबसे ज्यादा परेशान हैं. रबी की फसल से पहले रासायनिक खाद के दामों को बढ़ाना किसानों के साथ छल करने जैसा है. इस फैसले से किसानों की कमर टूट जाएगी. ऐसे वक्त में दाम में वृद्धि किसानों के साथ नाइंसाफी है.

अलर्ट: छत्तीसगढ़ में ब्लैक फंगस के 15 मरीज, सरकार ने दिए ये बड़े निर्देश

किसानों पर बढ़ रहा आर्थिक बोझ

केंद्र सरकार ने रासायनिक खाद के मूल्य में वृद्धि की है. जिससे डीएपी एनपीके m.o.p. के दाम बढ़ गए हैं. अब डीएपी 1150 की जगह 1900 रु प्रति बोरी मिलेगी. वहीं एनपीके 1285 की जगह 1747 में और 850 रुपये में मिलने वाला m.o.p. 1000 रुपए में मिलेगा. केंद्र सरकार ने उर्वरकों पर एकमुश्त 58% की वृद्धि की है. जिससे किसानों को नुकसान होने की बात विधायक लखेश्वर बघेल ने कही है.

बस्तर में कोरोना से 7 नक्सलियों की मौत, नक्सलियों के पर्चे से हुआ खुलासा, पुलिस पुष्टि बाकी

बढ़े हुए दाम घटाए केंद्र सरकार: विधायक लखेश्वर बघेल

खाद के दामों में केंद्र सरकार की ओर से वृद्धि करने से किसानों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. बस्तर में हाल ही में किसान ने बढ़ते खाद के दामों को लेकर और कर्ज की वजह से आत्महत्या कर ली थी. जिसे देखते हुए लखेश्वर बघेल ने कहा कि कोरोना की वजह से पहले ही आम इंसान और साथ-साथ किसानों के हालत खराब है. ऐसे में खाद के दामों में तेजी से वृद्धि करने से किसान मुसीबतों के दौर से गुजर रहे हैं. ऐसे में केंद्र सरकार को बढ़ाए हुए दामों को किसानों के हित को देखते हुए वापस जल्द लेना चाहिए.

Last Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details