छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सुकमा में नाबालिग बच्ची ने की खुदकुशी की कोशिश, परिजनों की डांट से नाराज होकर उठाया कदम, डॉक्टरों ने बचाई जान - नाबालिग बच्ची ने की खुदकुशी की कोशिश

minor Girl tried to commit suicide in Sukma सुकमा में 12 साल की बच्ची ने परिजनों की डांट से नाराज होकर खुदकुशी का प्रयास किया. गंभीर हालत में बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया गया. फिलहाल बच्ची के हालात में सुधार है.

minor Girl tried to commit suicide in Sukma
नाबालिग बच्ची ने की खुदकुशी की कोशिश

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 20, 2023, 4:07 PM IST

Updated : Nov 20, 2023, 4:16 PM IST

नाबालिग बच्ची ने की खुदकुशी की कोशिश

बस्तर: जिले में एक 12 साल की बच्ची ने परिजनों की डांट से नाराज होकर आत्महत्या की कोशिश की. इसके बाद गंभीर हालात में बच्ची को जगदलपुर के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया. फिलहाल बच्ची की हालत में सुधार है. बच्ची को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है.

ये है पूरा मामला:दरअसल, ये पूरा मामला बस्तर संभाग के सुकमा जिले का है. यहां 16 नंवबर की रात परिवार की डांट से नाराज होकर एक 12 साल की बच्ची ने खुदकुशी का प्रयास किया. इसके बाद परिजन, नाबालिग को 16 नंवबर की रात गंभीर अवस्था में सुकमा अस्पताल ले गए. यहां प्राथमिक उपचार करने के बाद बेहतर उपचार के लिए रात के करीब डेढ़ बजे डिमरापाल अस्पताल में उसे भर्ती कराया गया.

16 नवंबर की रात एक बच्ची को भर्ती कराया गया था. बच्ची ने खुदकुशी का प्रयास किया था, बच्ची के ब्रेन में ऑक्सीजन नहीं पहुंच पा रहा था. शिशुरोग वार्ड में उसे भर्ती किया गया, फिलहाल बच्ची के हालात में सुधार के बाद उसे डिस्चार्ज कर दिया गया है. बच्ची और उसके परिजनों को समझाइश दी गई है.-डॉ अनुरूप साहू, अस्पताल अधीक्षक

भिलाई में पुरानी रंजिश में युवक की हत्या, खुर्सीपार थाने के सामने परिजनों का प्रदर्शन
जांजगीर चांपा में बीजेपी कार्यकर्ता पर चाकू से हमला, दो आरोपी गिरफ्तार
रामानुजगंज छठ घाट पर महिला की बिगड़ी तबीयत, उगते सूर्य को अर्घ्य देने के बाद हुई बेहोश

डॉक्टरों की मानें तो भर्ती के दौरान 12 साल की बच्ची बेहोशी की हालात में थी. फांसी लगाने के कारण बच्ची के ब्रेन में ऑक्सीजन नहीं पहुंच रहा था. जिसके बाद बच्ची को शिशुरोग वार्ड में भर्ती कराया गया. विशेषज्ञों की टीम ने बच्ची का बेहतर इलाज किया. इसके बाद स्वास्थ में सुधार आने के बाद बच्ची को 19 नंवबर को डिस्चार्ज कर दिया गया. परिजनों को भी इस मामले में समझाइश दी गई है. बच्ची से भी दोबारा ऐसा काम न करने की हिदायत दी गई है. फिलहाल बच्ची की हालत में सुधार हो रहा है.

Last Updated : Nov 20, 2023, 4:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details