छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

पिस्टल के साथ दबोचे गए स्वर्ण कारोबारी से लूट के 4 अपराधी - 4 अपराधी

जगदलपुर में पिछले दिनों शहर के एक सराफा व्यापारी से बंदूक की नोक पर लूट की वारदात को अंजाम देने वाले 4 आरोपियों को बस्तर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इनके पास से सराफा व्यापारी से लूटे गए 470 ग्राम सोना, वारदात को अंजाम देने में इस्तेमाल किया गया एक पिस्टल और दो मोटरसाइकिल बरामद किया गया है.

Criminals of robbery from gold trader in Jagdalpur in police custody
जगदलपुर में स्वर्ण कारोबारी से लूट के अपराधी पुलिस हिरासत में

By

Published : Aug 20, 2021, 4:38 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

जगदलपुरः जगदलपुर में 17 जुलाई को गोली बारी करते हुए तीन बाइक पर सवार बेखौफ अपराधियों ने देर शाम को अपनी दुकान से घर जा रहे आभूषण दुकान के मालिक त्रिलोक चंद सिसोदिया से 500 ग्राम सोना और नगदी लूट लिया था और घटनास्थल से फरार हो गए थे. आरोपियों ने पूर्व शिक्षा मंत्री केदार कश्यप के बंगले से ठीक 100 मीटर पहले घटना को अंजाम दिया था. हालांकि लूट की इस वारदात में आभूषण कारोबारी बाल-बाल बचे थे.

जगदलपुर में स्वर्ण कारोबारी से लूट के अपराधी पुलिस हिरासत में

बस्तर एसपी ने बताया कि इस घटना के बाद से ही आरोपियों की पतासाजी में पुलिस जुटी हुई थी. बस्तर पुलिस को पड़ोसी राज्य उड़ीसा, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना पुलिस की भी मदद लेनी पड़ी. साथ ही राजधानी रायपुर से भी साइबर एक्सपर्ट को इस मामले को सुलझाने के लिए बस्तर बुलाया गया. एसपी ने बताया कि इन आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस के 63 अधिकारियों के साथ ही कई कर्मचारी भी पिछले 1 महीने से लगे हुए थे और लगातार अलग-अलग टीम बनाकर जिले के अलावा उड़ीसा, आंध्र प्रदेश और पश्चिम बंगाल में इनकी पतासाजी में पुलिस की टीम जुटी हुई थी. इसी बीच पुलिस ने संदेह के आधार पर एक आरोपी को गिरफ्तार किया और उससे कड़ाई से पूछताछ शुरू की गई. जिसकी निशानदेही पर पुलिस ने अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. उनके पास से बस्तर उड़ीसा के सीमावर्ती इलाके में मौजूद चांदनी गांव के एक सूने मकान सोने का आभूषण भी बरामद कर लिया.

जगदलपुर में स्वर्ण कारोबारी से लूट के अपराधी पुलिस हिरासत में
कोरबा में फंदे पर लटका मिला नवविवाहिता का शव

बस्तर में अपराध पड़ गया भारीः
पूछताछ के दौरान आरोपियों ने पुलिस को बताया कि इससे पहले भी कई छोटी मोटी चोरी की वारदात को वह अंजाम दे चुके हैं. बस्तर में उनकी यह पहली वारदात थी, जिसमें उन्होंने पिस्टल का उपयोग करते हुए व्यापारी से लूट की वारदात को अंजाम दिया था. इस मामले में कुछ ही दिन के भीतर उनकी गर्दन दबोच लिया गया. पुलिस ने फिलहाल आरोपियों के खिलाफ धारा 341, 307, 394, 39, 34, 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज करते हुए उन्हें जेल भेज दिया है.

Last Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details