छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोविशील्ड वैक्सीन: 40 लाख स्टोरेज क्षमता के साथ तैयार है बस्तर - Preparation of Corona Vaccine

छत्तीसगढ़ के बस्तर में 14 जनवरी को बस्तर जिले में वैक्सीन पहुंचने की पूरी संभावना है. यहां से संभाग के 6 जिलों में वैक्सीन को कड़ी सुरक्षा के बीच भेजा जाएगा. बस्तर 4 मिलियन कोरोना वैक्सीन भंडारण क्षमता के साथ तैयार है. बस्तर संभाग के लिए कुल 29400 वैक्सीन भेजा जाएगा. पढ़िए पूरी खबर..

bastar-ready-with-4-million-corona-vaccine-storage-capacity
कोरोना वैक्सीनेशन के लिए तैयार है बस्तर

By

Published : Jan 13, 2021, 8:31 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

जगदलपुर: देश के साथ नक्सलगढ़ बस्तर में भी 16 जनवरी से होने वाले कोरोना वैक्सीनेशन के लिए जिला प्रशासन ने तैयारियां पूर्ण कर ली है. स्वास्थ विभाग के मुताबिक तैयारी अपने अंतिम चरण में है. जिले के पांच केंद्रों में कोरोना वैक्सीनेशन होगा. पहले चरण में जिले में साढ़े 9 हजार से अधिक फ्रंटलाइन वर्कर्स का नाम पंजीकृत किया गया है. जिन्हें कोविड-19 वैक्सीन लगाया जाएगा.

40 लाख स्टोरेज क्षमता के साथ तैयार है बस्तर

पढ़ें: छत्तीसगढ़: पूजा-पाठ के साथ हुआ 'जिंदगी के टीके' का स्वागत, मिली VIP सुरक्षा

9500 लोगों को लगना है टीका

बताया जा रहा है कि गुरुवार यानी 14 जनवरी को बस्तर जिले में वैक्सीन पहुंचने की पूरी संभावना है. इसके लिए स्वास्थ विभाग ने पूरी तैयारियां कर ली है. पहले चरण में संभाग के 6 जिलों के लिए आ रहे 29 हजार वैक्सीन को महारानी अस्पताल में बनाए गए जिला वैक्सीन भंडार के कोल्ड चेन में रखा जाएगा. यहां से संभाग के 6 जिलों में वैक्सीन को कड़ी सुरक्षा के बीच भेजा जाएगा.

पढ़ें: कोरोना काल में अस्पतालों में कितनी बढ़ी है सुविधाएं ?

स्वास्थ विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक इस कोल्ड चेन में 40 लाख से अधिक वैक्सीन रखने की क्षमता है. इस कोल्ड चेन में वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित रहेगी. बताया जा रहा है कि 14 जनवरी को पहुंच रही वैक्सीन की पहली खेप में बस्तर जिले के साढ़े 9 हजार फ्रंटलाइन वर्कर्स को वैक्सीन लगना है. इनमें स्वास्थ्यकर्मी, सरकारी चिकित्सक, निजी अस्पतालों के चिकित्सक और स्टॉफ शामिल हैं.

166 केंद्रों के लिए 29 हजार वैक्सीन

अनुमान लगाया जा रहा है कि बस्तर संभाग के लिए कुल 29400 वैक्सीन भेजा जाएगा. यह वैक्सीन संभाग के 166 केंद्रों में 29 हजार हेल्थ वर्कर्स को पहले चरण में लगाया जाएगा. स्वास्थ्य विभाग से मिले आंकड़ों के मुताबिक बस्तर जिले में 57 केंद्र बनाए गए हैं. यहां प्रथम चरण में 9500 लोगों को टीका लगना है. इसके अलावा नारायणपुर में 11 केंद्र बनाए गए हैं. यहां 2304 लोगों को टीका लगेगा.

कोंडागांव जिले में 20 केंद्र बनाए गए हैं. जहां 5801 लोगों को टीका लगना है. इसके अलावा सुकमा जिले में 14 केंद्र बनाए गए हैं, जहां 4148 लोगों को टीका लगाया जाएगा. वहीं दंतेवाड़ा में 37 केंद्र बनाए गए हैं, जहां 4450 लोगों को टीका लगना है. बीजापुर जिले में भी 27 केंद्र बनाए गए हैं, जहां 3604 लोगों को टीका लगाया जाएगा.

हेल्थ वर्कस, निजी डॉक्टर्स और स्टॉफ को लगना है टीका

जिला टीकाकरण अधिकारी ने बताया कि कोविड-19 वैक्सीन के रख-रखाव से लेकर उसकी सुरक्षा की पूरी तैयारी कर ली गई है. 14 जनवरी को पूरी सुरक्षा भी के बीच कोविड-19 वैक्सीन के पहुंचने की संभावना है. अधिकारी ने बताया कि बस्तर जिले से 10 हजार वैक्सीन की मांग की गई थी. जिसके लिए 9500 वैक्सीन पहुंचने की पूरी संभावना है. इसके अलावा पूरे संभाग के जिलों के लिए 29 हजार वैक्सीन पहुंचने के कयास लगाए जा रहे हैं. टीकाकरण अधिकारी ने बताया कि बस्तर जिले में 9097 लोगों का पंजीकरण किया गया है. जिसमें हेल्थ वर्कर्स डॉक्टर, स्टॉफ शामिल हैं.

40 लाख वैक्सीन रखने की क्षमता

अधिकारी ने बताया कि वैक्सीन को सुरक्षित रखने के लिए वैक्सीन भंडार गृह भी बना लिया गया है. जहां वैक्सीन को कोल्ड चेन में रखा जाएगा. अधिकारी ने बताया कि बस्तर संभाग के जिला मुख्यालय जगदलपुर में लगभग 40 लाख डोज वैक्सीन रखने की कोल्ड चेन में क्षमता है. संभाग के पूरे 6 जिलों के लिए सबसे पहले जगदलपुर वैक्सीन लाया जाएगा और यहां से बाकी जिलों में कड़ी सुरक्षा के बीच इन वैक्सीन को वैन के माध्यम से भेजा जाएगा.

तीसरे और चौथे चरण में आम लोगों को लगेगा टीका

टीकाकरण अधिकारी ने कहा कि सबसे पहले फ्रंटलाइन वर्कर्स को जिले के 5 केंद्रों में टीका लगाया जाएगा. इसमें डॉक्टर उनका स्टाफ शामिल है. इनमें निजी और सरकारी दोनों को शामिल किया गया है. दूसरे चरण में पुलिस और 60 साल से अधिक उम्र के बुजुर्ग लोग जो सबसे ज्यादा कोरोना को लेकर संवेदनशील हो सकते हैं उनका नंबर आएगा. तीसरे और चौथे चरण में इस टीके की पहुंच आम लोगों तक होगी.

अधिकारी ने बताया कि शहर में इसके लिए 3 चरणों में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा ड्राई रन किया गया है. बुधवार को बस्तर जिले के पूरे 57 केंद्रों में वैक्सीनेशन के लिए ड्राई रन किया गया. जो पूरी तरह से सफल रहा. इससे पहले भी ड्राई रन किया जा चुका है. अधिकारी ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीम भी पूरी तरह से अलग है और सभी को ट्रेनिंग दिया जा चुका है.

कड़ी सुरक्षा के बीच पहुंचेगी वैक्सीन

वैक्सीनेशन कार्य के लिए एक केंद्र में 5 कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जा रही है. जिसमें दो महिला स्वास्थ्यकर्मी, दो पुरुष और 1 सुरक्षाकर्मी तैनात रहेंगे. 57 केंद्रों के लिए कुल 285 कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाएगी. वैक्सीन भंडार गृह में भी कर्मचारियों की ड्यूटी के साथ सुरक्षाकर्मी भी तैनात किए जाएंगे. बताया जा रहा है कि कल पूरी सुरक्षा के बीच राजधानी रायपुर से कोविड-19 वैक्सीन वैन जगदलपुर के महारानी अस्पताल पहुंचेगी.

Last Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details