जगदलपुर: 20 साल बाद बस्तर में बीजेपी का किला ढहाते हुए कांग्रेस के दीपक बैज ने अपने प्रतिद्वंदी भाजपा के प्रत्यशी बैदुराम कश्यप को पराजित किया.
दीपक बैज का बीजेपी पर बड़ा हमला करीब 39 हजार से दर्ज की जीत
दीपक बैज ने बैदुराम कश्यप ने 38 हजार 982 मतों से जीत दर्ज की. सांसद चुने जाने के बाद दीपक बैज ने कहां की 'बस्तर में उन्हें जनता का भरपूर प्यार मिला और यही वजह है कि 'वह 20 साल के भाजपा के किले को ढहा पाने में कामयाब हुए हैं.
'विधानसभा चुनाव में हार की होगी समीक्षा'
छत्तीसगढ़ में मोदी लहर को लेकर दीपक का कहना था कि 'जिस तरह से विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की लहर चली थी और उस दौरान कहा जा रहा था कि, लोकसभा चुनाव में भी यह लहर काम करेगी, लेकिन यह देश का चुनाव है और जनता का मत सर्वोपरि है, उन्होंने कहा कि 'जिस तरह से छत्तीसगढ़ में हार मिली है, उसकी समीक्षा की जाएगी'.
'बीजेपी ने EVM हैक कर जीता चुनाव'
दीपक बैज ने कहा कि 'जिस तरह देश में चुनाव के नतीजे सामने आए हैं. उससे बिल्कुल भी इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता की भाजपा EVM मशीनों को हैक कर इतने बड़े अंतर से पूरे देश में चुनाव जीती है'.
'सांसद में उठाउंगा बस्तर के मुद्दे'
दीपक बैज ने कहा कि 'सांसद बनने के बाद सबसे पहले उनका काम बस्तर में विकास करना और बस्तर के ज्वलनशील मुद्दों को संसद में उठाने का होगा'.