छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बस्तर आईजी का दावा: कोरोना काल में बंद हुए स्कूल, तो बच्चे हो रहे नक्सली संगठन में शामिल - बस्तर में नक्सलियों ने बच्चों को किया टारगेट

school Children joining Naxalite organization: बस्तर के आईजी सुंदरराज पी ने दावा किया है कि कोरोना काल में बंद हो रहे स्कूल का फायदा नक्सली उठा रहे हैं. ये नक्सली बच्चों को बहला-फुसला कर उन्हें अपने संगठन में शामिल कर रहे हैं.

Bastar IG Sundar Raj P claim
बस्तर आईजी का दावा

By

Published : Jan 10, 2022, 5:51 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

बस्तरःवैश्विक महामारी कोरोना ने पूरे विश्व में हाहाकार मचा रखा है. इस बीच कोरोना की तीसरी लहर की चपेट में लगभग पूरा देश आ चुका है. देश के कई राज्यों में स्कूल को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है. बस्तर में भी सभी स्कूल बंद है. बस्तर के आईजी सुंदर राज पी ने दावा किया है कि, स्कूल बंद होने से नक्सलियों ने बच्चों को टारगेट करना शुरू कर दिया है. कोरोना काल में स्कूली बच्चे (Children joining Naxalite organization after school closure) नक्सली संगठन में शामिल हो रहे हैं

बच्चे हो रहे नक्सली संगठन में शामिल

यह भी पढ़ेंःबस्तर में लोन वर्राटू अभियान से लाल आतंक को लगा झटका, नक्सली वारदात में भी आई कमी

बच्चे हो रहे नक्सली संगठन में शामिल

बस्तर आईजी सुंदर राज पी ने कहा कि बस्तर में कोरोना संक्रमण को रोकने को पिछले दो सालों से स्कूल-आश्रमों को बंद कर दिया गया था. जिसके बाद स्कूल-आश्रम के बच्चों को बहला-फुसलाकर नक्सली अपने संगठन में शामिल कर रहे हैं. इसकी हमें सूचना मिली है. हालांकि इन 2 वर्षों में नक्सलियों ने कितने छात्र-छात्राओं को अपने संगठन में शामिल किया है. इसका आंकड़ा स्पष्ट नहीं हो पाया है. लगातार बस्तर पुलिस स्कूल-आश्रमों में लौटे अन्य छात्र-छात्राओं से बातचीत करके उनसे उनकी जानकारी ले रही है. ताकि इस विषय पर कार्रवाई की जा सके.

विकास विरोधी हैं नक्सली-आईजी

आईजी ने कहा कि नक्सली विकास विरोधी और जनविरोधी हैं. इस कोरोनाकाल में उनका असली चेहरा सबके सामने आया है.यही वजह है कि उन्होंने स्कूली छात्र-छात्राओं को भी नहीं छोड़ा है. बस्तर पुलिस इन छात्र-छात्राओं को वापस लाने के लिए रणनीति तैयार कर रही है. लगातार इस पर कार्रवाई करते हुए उन्हें जल्द से जल्द वापस मुख्यधारा में लाने का काम किया जाएगा.

Last Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details